UP में BJP नेता पर तमंचे के बट से जानलेवा हमला, आरोपी ठेकेदार फरार

Anurag Gupta1, Last updated: Sun, 12th Dec 2021, 8:47 AM IST
  • प्रयागराज में ठेकेदार ने पार्षद पति व बीजेपी नेता पर तमंचे की बट से हमला किया. जनता की शिकायत पर ठेकेदार को सही से काम करने को बोला था. ठेकेदार ने मिलने के लिए बुलाया था और धमकी दी थी.
  भाजपा नेता व पार्षद पति पर हमले के बाद थाने में एकत्रित हुए लोग (फोटो)

प्रयागराज. नेवादा अशोक नगर की पार्षद राधा देवी के पति व भाजपा नेता पवन पासी पर शनिवार को ठेकेदार ने जनलेवा हमला कर मारपीट की. पवन पर तमंचे की बट से हमलाकर फरार हो गया. जिसके बाद पार्षद पति व समर्थकों ने थाने में हंगामा किया. पुलिस ने तहरीर लेकर मामला दर्ज कर लिया है. सीओ सिविल लाइंस संतोष सिंह का कहना है कि फायरिंग हुई या नहीं ये जांच का विषय है फिलहाल पुलिस टीमें जांच में जुट गई है जल्द ही आरोपी ठेकेदार पुलिस की गिरफ्त में होगा.

वार्ड नंबर तीन अशोक नगर नेवादा की पार्षद राधा देवी के पति पवन भाजपा अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा के सिविल लाइंस मंडल अध्यक्ष हैं. उनका आरोप है कि बेलीगांव का रहने वाला निगम ठेकेदार असलम बोस नेवादा में इंटरलॉकिंग काम ठीक से नहीं करा रहा है. ऐसे में स्थानीय लोगों ने पवन से असलम के काम को लेकर शिकायत की. जिस पर पवन ने असलम से ये बात बोली तो वो तिलमिला गया और पवन को जान से मारने की धमकी देने लगा.

PM मोदी का अखिलेश पर तंज- हम सिर्फ फीता नहीं काटते, योजनाएं समय पर पूरी करते हैं

पवन ने बताया कि असलम ने फोन कर दोपहर दो बजे के करीब पुलिस मुख्यालय के बगल में बुलाया. पवन दो साथी पुनीत और सुरेंद्र निषाद के साथ पहुंचे. वहां पहुंचने पर असलम पवन को बीच में टांग न अड़ाने की धमकी देने लगा. जैसा काम चल रहा है चलने दो. इस पर पवन ने कहा जनता की शिकायत है तो असलम ने धमकी दी कि गोली मार दूंगा. इसी दौरान वहां पहले से चार-पांच लोगों के साथ मौजूद असलम के दामाद ने पवन पर हमला कर दिया. असलम ने तमंचे से पवन के सिर पर वार कर दिया.

पवन का कहना कि वो किसी तरह जान बचाकर वहां से भागे तो हमलावर भी भाग गए. मारपीट व फायरिंग से क्षेत्र में हंगामा मच गया. घटना को सुनकर मौके से वहां पर भाजपा कार्यकर्ता पहुंचने लगे और सिविल लाइंस पुलिस मौके पर पहुंचकर पवन को अस्पताल भेजी. पुलिस ने असलम को नामजद कर पांच अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है.

अन्य खबरें