प्रयागराज में बकाया पगार और नौकरी वापसी को लेकर बिजली संविदा कर्मचारियों का धरना शुरू

Nawab Ali, Last updated: Tue, 19th Oct 2021, 8:08 AM IST
  • प्रयागराज में संविदा पर बिजली विभाग में काम कर रहे कर्मचारियों नौकरी से हटाने पर कर्मचारियों ने दो दिवसीय धरना शुरू कर दिया है. कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें फिर से नौकरी पर बहाल किया जाए और उनकी 6 महीने की बकाया पगार भी जाए.
प्रयागराज में बकाया पगार और नौकरी की मांग को लेकर धरने पर बैठे बिजली संविदा कर्मचारी.

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बिजली विभाग से निष्कासित संविदा कर्मचारियों ने धरना शुरू कर दिया है. बिजली विभाग जे संविदा कर्मचारियों का यह धरना दो दिनों से तक चलेगा. कर्मचारी अपनी बकाया तनख्वाह देने और नौकरी पर फिर से बहाल करने की मांग को लेकर धरना कर रहे हैं. कर्मचारियों ने सोमवार से धरने की शुरुआत की है. विद्युत संविदा मजदूर संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने मुख्य अभियंता कार्यालय में धरने के दौरान नारेबाजी की. 

प्रयागराज में संविदा पर काम कर रहे बिजली कर्मचारियों को हटाने का विरोध शुरू हो गया है. विभाग ने संविदा पर काम कर रहे 150 लोगों को नौकरी से हटा दिया है. जिसके बाद कर्मचारियों सोमवार से धरना शुरू कर दिया है. कर्मचारियों का आरोप है कि बिजली विभाग ने उनकी 6 महीनों की पगार रोकी हुई है. और मात्र एक महीने की पगार देने के बाद उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है. सभी 150 संविदा कर्मचारी पिछले नौ महीनों से अधिकारीयों से पगार देने की मांग कर रहे हैं लेकिन अभी तक उन्हें पगारनहीं मिली है. 

निषाद जन चेतना रैली में बोले मुकेश साहनी- निषाद समाज को आरक्षण नहीं तो UP में गठबंधन नहीं

संविदा कर्मचारियों का कहना है कि अधिकारी पगार को लेकर टाल-मटोल कर रहे हैं. अधिकारीयों ने हमारी मांगों पर गौर नहीं किया जिसके बाद हम धरने पर बैठे हैं. धरने में शामिल पूर्व संविदा कर्मियों ने बताया कि यमुनापार में सबसे अधिक कर्मी हटाए गए. अगर हमारी मांगें नहीं मानी गई तो कर्मचारी आगे की रणनीति बनाकर विरोध करेंगे.

 

अन्य खबरें