जमीन बेचने के नाम पर IG रेंज कार्यालय में तैनात सिपाही से लाखों की ठगी, मुकदमा दर्ज

Nawab Ali, Last updated: Sat, 16th Oct 2021, 1:16 PM IST
  • प्रयागराज में आईजी रेंज कार्यालय में तैनात सिपाही के साथ जालसाजों ने जमीन बेचने के नाम पर लाखों रूपये की ठगी की है. पीड़ित सिपाही ने आरोपी द्वारा बैनामा न कराने पर धूमगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. 
प्रयागराज में सिपाही से जमीन के नाम पर लाखों की ठगी. प्रतीकात्मक फोटो

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के धूमगंज थाना क्षेत्र में जमीन बेचने के नाम पर आईजी रेंज कार्यालय में तैनात सिपाही को ही जालसाजों ने अपना शिकार डाला. सिपाही को जमीन दिखाने के बाद जालसाजों ने उससे लाखों रूपये ले लिए लेकिन जमीन का बैनामा नहीं कराया जिस पर पीड़ित सिपाही ने आरोपी के खिलाफ अमानत में खयानत और गाली गलौज करने की एफआईआर दर्ज कराई है. आरोपी ने बेटी की शादी के नाम पर सिपाही से लाखों रूपये बैनामे के नाम पर ले लिए थे.

प्रदेश में जमीनों को लेकर ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. हाल ही का मामला आईजी रेंज के कार्यालय में तैनात एक सिपाही का आया है. जिससे जमीन बेचने के नाम पर लाखों ले लिए और जमीन का बैनामा भी नहीं कराया है. आईजी रेंज कार्यालय में तैनात सिपाही सुनील कुमार मिश्रा ने ट्रांसपोर्ट नगर के रहने वाले ज्ञानेंद्र दुबे के खिलाफ धूमगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़ित सिपाही का कहना है कि झालवा में एक जमीन को लेकर पुलिस मुख्यालय में तैनात एक आदमी के माध्यम से ज्ञानेंद्र से बात हुई थी. लेकिन जमीन किसी और के नाम होने के बाद भी ज्ञानेंद्र और उसकी पत्नी जमीन को बेचती थी.

बाघंबरी मठ व बड़े हनुमान मंदिर के महंत बलवीर गिरी ने संगम तट पर गंगा आरती की

जमीन देखने के बाद 12.80 लाख रुपए में सौदा तय हुआ और सिपाही ने 3.50 लाख रुपये बैनामे के तौर पर जमा कर दिये. जिसके बाद ज्ञानेंद्र ने लड़की की शादी की बात कह कर सिपाही से और पैसों की डिमांड की लेकिन 6.50 लाख रूपये लेने के बाद भी आरोपी बैनामा नहीं कर रहा था. अंत में परेशान होकर पीड़ित सिपाही ने धूमगंज थाने में तहरीर दी है. 

 

अन्य खबरें