प्रयागराज में बारिश बनी आफत, माघ मेला जाने के रास्ते और कैंप में भरा पानी
- कड़ाके की ठंड के बीच दो दिनों से लगातार प्रयागराज में झमाझम बारिश ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है. बारिश की वजह से बाजारों में बंदी जैसे हालात हो गए है. वहीं, आज से माघ मेला शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही थी बारिश की वजह से इस पर भी प्रभावित पड़ा है. तमाम रास्तों पर दलदल हो गया. दलदल की वजह से वाहन चकर्ड प्लेट से हटते ही मिट्टी में फंस रहे थे.

प्रयागराज. कड़ाके की ठंड के बीच दो दिनों से लगातार प्रयागराज में झमाझम बारिश ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है. बारिश की वजह से बाजारों में बंदी जैसे हालात हो गए है. वहीं, आज से माघ मेला शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही थी बारिश की वजह से इस पर भी प्रभावित पड़ा है. तमाम रास्तों पर दलदल हो गया. दलदल की वजह से वाहन चकर्ड प्लेट से हटते ही मिट्टी में फंस रहे थे.
बता दें कि, शीतलहर की मौसम में प्रयागराज में सावन जैसी बारिश शनिवार को थोड़ी राहत देकर रविवार सुबह से फिर बारिश लगातार हो रही थी. सड़कों पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा पड़ा था. दुकानें खुले होने के बावजूद बाजार नंद जैसा माहौल था. रविवार की शाम गुलजार होने वाले शहर के पार्क खाली रहे. आजाद पार्क का बाल उद्यान हो या सामने हाथी दोनों ही जगहों पर सन्नाटा छाया रहा. रविवार को मौसम विभाग ने 9.2 मिमी. बारिश रिकॉर्ड की दर्ज की.
Omicron के खतरे के बीच प्रयागराज में शुरू माघ मेले की तैयारियां, DM ने कही ये बात
मालूम हो कि, संगम नगरी में आज से माघ मेला शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही थी. लेकिन तेज बारिश की वजह से परेशानियां बढ़ा दी है. बता दें कि, बीते रविवार को सुबह से बूंदाबादी शुरू हुई जिसके कारण तमाम काम प्रभावित हो गए. माघ मेले के तमाम रास्तों पर एक बार फिर दलदल हो गया. इसमें मोरी मार्ग, काली मार्ग, अन्नपूर्णा मार्ग पर चलना दूभर हो गया. दलदल के कारण वाहन चकर्ड प्लेट से हटते ही मिट्टी में फंस रहे थे. शिविरों में भी जलभराव की स्थिति हो गई. काली मार्ग पर लगभग सभी शिविरों के अंदर जलभराव हो गया.
अन्य खबरें
मौसम अलर्ट: छत्तीसगढ़ और झारखंड में 11 से 13 जनवरी तक भारी बारिश की संभावना
Weather Forecast: मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में बिजली गिरने और बारिश के आसार
Weather Forecast: राजस्थान में बारिश का दौर जारी, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
कपकपाती ठंड के बीच पटना में बारिश ने गिराया मौसम का पारा, शहर में कई जगह जल जमाव