प्रयागराज : नगर निगम लेखा विभाग की 150 साल पुरानी छत गिरी, मलबे में दबीं रिकार्ड फाइलें
- डेड़ सौ साल अधिक पुराना हो चुका प्रयागराज नगर निगम अकाउंट सेक्शन का छत अचानक टूटकर गिर गया. इस घटना में किसी के जान जानें की खबर नहीं है. छत के मलबे में निगम की रिकार्ड फाइलें दब गईं है. सोमवार दोपहर घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंची मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने कहा कि किसी प्रकार की हानि नहीं हुई है.
प्रयागराज. प्रयागराज नगर निगम ऑफिस की डेड़ सौ साल से अधिक पुरानी हो चुकी बिल्डिंग में अवस्थित अकाउंट सेक्शन की छत टूटकर गिर गई है. इस घटना में किसी के जान जानें की खबर नहीं है. मगर छत के मलबे में निगम के अकाउंट सेक्शन में रखी जरूरी रिकार्ड फाइलें दब गईं है. सोमवार दोपहर घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंची मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने कहा कि किसी प्रकार की हानि नहीं हुई है. और न ही कोई ऐसी घटना दुर्घटना हुई है. छत के मलबे में दबे लेखा विभाग के रिकार्ड निकाले जा रहे हैं. नगर निगम की नई बिल्डिंग निर्माण पर उन्होंने कहा कि नई बिल्डिंग में बन रही हैं और उसमें शिफ्टिंग का काम भी चल रहा है. जल्द ही पूरी तरह बन जाने के बाद सारा विभाग उधर शिफ्ट भी हो जाएगा.
नगर निगम कार्यालय में लेखा विभाग की छत शनिवार देर रात गिरी थी. बताया जा रहा है कि इस जर्जर भवन मे छत गिरने से पहले विभागीय कामकाज चल रहा था. हर रोज की तरह बीते शनिवार को शाम पांच बजे तक अकाउंट सेक्शन में काम हुआ था. कार्यालय केअकाउंट सेक्शन समेत बाकी सेक्शन में कर्मचारी मौजूद थे. मिली जानकारी मुताबिक, निगम कार्यालय की इस छत पर भी लोगों की आवजाही हो रही थी. कार्यालय बंद होने के बाद सभी कर्मचारी घर चले गए. छत गिरने की सूचना तैनात सुरक्षाकर्मियों ने अधिकारियों को दी. अकाउंट सेक्शन की बिल्डिंग दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पाकर मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया.
PM मोदी का प्रयागराज सम्मेलन आज, देश को पढ़ाएंगे महिला सशक्तिकरण का पाठ
सोमवार को प्रयागराज मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने कहा कि नगर निगम की बिल्डिंग करीब डेढ़ सौ साल से ज्यादा पुरानी है. फिलहाल यहां पर एक तरफ काम भी जारी है और जगह जगह रिपेयरिंग का काम चल रहा है. उन्होंने बताया कि बिल्डिंग का जो भाग ज्यादा जर्जर हो गया है उसे तोड़ कर नए सिरे से निर्मित करवाया जा रहा है. मेयर ने कहा कि रविवार के चलते ऑफिस बंद था. कोई कामकाज नहीं हो रहा था. शनिवार रात कल अकाउंट सेशन के ऊपर का छत गिरा है. इस घटना मे किसी प्रकार की हानि नहीं हुई है. और न ही इस घटना दुर्घटना में कुछ अनहोनी हुई है. सेक्शन में रखे रिकार्ड निकाले जा रहे हैं. साथ ही अब कोशिश की जा रही है कि इस ऑफिस को किसी दूसरी जगह शिफ्ट भी कराया जाए. इसके लिए जमीन भी देख लिया गया है. रही बात छत गिरने की तो ये कोई बड़ी बात नहीं है. निगम की पुरानी बिल्डिंग लगभग डेढ़ सौ साल पुरानी बिल्डिंग है. इस घटना से कोई भी हादसा नहीं हुआ है. सिर्फ छत गिरी है. निगम ऑफिस के लिए नई बिल्डिंग में बन रही हैं और उसमें शिफ्टिंग का काम भी चल रहा है. जल्द से जल्द पूरा ऑफिस शिफ्ट वहां हो जाएगा.
अन्य खबरें
PM मोदी का प्रयागराज सम्मेलन आज, देश को पढ़ाएंगे महिला सशक्तिकरण का पाठ
प्रयागराज में PM मोदी के प्रोग्राम के लिए शहर के सारे स्कूल बंद रखने का आदेश
प्रयागराज शहर के इन 9 सार्वजनिक स्थानों पर मिलेगी फ्री वाईफाई इंटरनेट की सुविधा
योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रयागराज में PM मोदी के परेड ग्राउंड प्रोग्राम की तैयारी देखेंगे