Prayagraj News: बेली अस्पताल में एक रुपये में होगा सीटी स्कैन, अगले हफ्ते से मिलेगी सुविधा
- प्रयागराज के तेज बहादुर सप्रू अस्पताल यानी बेली हॉस्पिटल में मरीज अब महज एक रुपये में सीटी स्कैन की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. ये सुविधा अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगी.

प्रयागराज. संगम नगरी के सरकारी अस्पताल तेज बहादुर सप्रू यानी बेली हॉस्पिटल में मरीज मात्र एक रुपये में सीटी स्कैन करवा सकेंगे. अस्पताल में मरीजों को मात्र एक रुपये की पर्ची पर सीटी स्कैन की सुविधा मिलेगी. अस्पताल प्रशासन ने प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर एडवांस तकनीक से लैस सीटी स्कैन मशीन इंस्टाल की है. मरीजों के लिए ये सुविधा अलगे सप्ताह से शुरू कर दी जाएगी. तेज बहादुर बेली हॉस्पिटल में जो सीटी स्कैन मशीन पहले थी वो 15 साल पुरानी है. इसके अलावा उस मशीन से सीमित जांच ही हो पाती थी.
इसी वजह से मरीजों के निजी सेंटरों की तरफ रुख करना पड़ता था. जहां उन्हें जांच महंगी होने की वजह से ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं. वहीं तेज बहादुर बेली अस्पताल के रेडियोलाजिस्ट एसके पाठक ने बताया कि नई मशीन सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाओं से लैस है. मशीन से सीटी हेड, सीटी चेस्ट, सीटी एब्डामिन, सीटी नेक, सिटी आर्बिट, ट्रिपकल फेज सिटी आदि जांच की सुविधा मिलेगी. प्रतिदिन देखा जाए तो सीटी स्कैन करवाने वालों की सूची लंबी होती है. नई मशीन के आ जाने से लोगों को भी फायदा होगा. एक ही जगह वो कई सारे टेस्ट करवा सकेंगे.
UP चुनाव: प्रयागराज में वोट गिनने की पूरी तैयारी, किस सीट का रिजल्ट आएगा पहले ?
तेज बहादुर बेली अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर एमके अखोरी ने बताया कि डिपार्टमेंट आफ मेडिकल हेल्थ एंड फैमली वेलफेयर विभाग और कंपनी के बीच एमओयू साइन हुआ है. इसमें मशीन इंस्टाल करने से लेकर सभी प्रकार के खर्च उसकी मरम्मत और उसका संचालन करने के लिए कर्मचारियों का पूरा खर्च कंपनी ही उठाएगी. सीटी स्कैन मशीन पूरी तरह से पीपी माडल पर लगी है. जिसकी वजह से अस्पताल पर भी मशीन की देख रेख में किसी भी प्रकार का भार नही आएगा.
अन्य खबरें
UP चुनाव: प्रयागराज में वोट गिनने की पूरी तैयारी, किस सीट का रिजल्ट आएगा पहले ?
Train Cancel list: यूपी-बिहार की 25 ट्रेनें रद्द, कई के रूट डायवर्ट, देखें लिस्ट
प्रयागराज माघ मेले का आखिरी स्नान, महाशिवरात्रि पर लाखों लोगों ने लगाई डुबकी
प्रयागराज Election Duty से लौटते पुलिसकर्मी पर हमला, उपद्रवियों ने तोड़ा शीशा