बिहार से सोने के जेवर चोरी करके प्रयागराज में बेचने आए थे चोर, सर्राफ समेत गिरफ्तार

Shubham Bajpai, Last updated: Mon, 4th Oct 2021, 8:10 AM IST
  • प्रयागराज पुलिस ने एक सोने के जेवर चुराने और उसे खरीदने वाले सुनार समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. चोर बिहार से प्रयागराज सोने के जेवर बेचने आए थे, इस दौरान उन्होंने शहर में भी कई स्थानों पर चोरी की. जिसके बाद यह सोना बेचने वो सुनार के पास गए थे.
बिहार से सोने के जेवर चोरी करके प्रयागराज में बेचने आए थे चोर, सर्राफ समेत गिरफ्तार

प्रयागराज. शहर में हो रही चोरी की घटनाओं के मामले में प्रयागराज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मेजा इलाके से एक चोरों के गैंग को गिरफ्तार किया. जो बिहार समेत प्रयागराज में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. इन चोरों के गिरोह के साथ पुलिस ने एक सुनार को भी गिरफ्तार किया. सुनार चोरी के सोने व चांदी के जेवर चोरों से खरीदता था. इनके पास से करीब 18 लाख रुपये के जेवर बरामद किए गए हैं. इस मामले में पुलिस ने बिहार पुलिस को भी सूचना दे दी है, जल्द ही बिहार पुलिस की टीम प्रयागराज पहुंच आरोपियों से पूछताछ करेगी.

बिहार से आए थे चोरी का सामान बेचने

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ये चोरों का गिरोह बिहार से सोने व चांदी के जेवर बेचने आया था. इस दौरान उसने प्रयागराज में भी कई इलाकों में चोरी की घटनाएं की. इस दौरान चोर सोने चांदी का चोरी का माल बादशाही मंडी स्थित ज्वैलरी शॉप चला रहे सुनार विक्रम गुप्ता को बेचते थे. गिरफ्तार किए आरोपियों की पहचान सेवा सिंह, चेतराम, शंभू, भूरा, कल्ला, राज कुमार, फते सिंह, गंगा सिंह और मनीष के रूप में हुई है.

UPPSC स्टॉफ नर्स भर्ती परीक्षा: 219 सेंटरों पर परीक्षा का आयोजन, फुल डिटेल्स

दिन में करते थे रेकी और रात में चोरी

यमुनापार एसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि यमुनापार एसओजी प्रभारी संतोष सिंह की टीम ने गहना चोरी इस गिरोह को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया. बिहार के शाहजहांपुर के रहने वाले ये आरोपी यूपी और बिहार में ज्वैलरी की दुकानों में चोरी करते हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी दिन में अलग-अलग स्थानों पर जाकर रेकी करते हैं और फिर देर रात चोरी करते हैं.

यूपी चुनाव: उमर खालिद के पिता की पार्टी से अखिलेश की सपा का गठबंधन

बिहार समेत प्रयागराज की कई ज्वैलरी की दुकानों में की चोरी

एसपी ने बताया कि गैंग ने कुछ दिन पहले बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन के पास स्थित दीपा ज्वेलर्स की दुकान से लाखों की चोरी की थी. चोरी के सोने व चांदी के गहने लेकर प्रयागराज बेचने आए थे. इस दौरान उन्होंने यमुनापार के मेजा और घूरपुर में गहनों की दुकान पर भी चोरी की. गैंग चोरी का सारा सामान बादशाही मंडी के रहने वाले सुनार विक्रम गुप्ता को बेचने वाले थे. इस दौरान एसओजी ने सुनार समेत दस आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

अन्य खबरें