वरिष्ठ नेताओं से राहुल गांधी का सवाल, प्रियंका गांधी के पार्टी संभालने के बाद क्या असर पड़ा?
- राहुल गांधी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने प्रयागराज पहुंचे. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से कहा प्रियंका गांधी के कमान संभालने से क्या असर पड़ा है. प्रमोद तिवारी ने कहा संघठन काफी मजबूत हुआ है और बूथ स्तर पर संघठन मजबूत हुआ है.

प्रयागराज. यूपी में चुनाव आते ही सभी पार्टियां तैयारी में जुट गई है. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव हो या बसपा सुप्रीमो मायावती सभी निजी दौरा भी राजनैतिक दौरे में तब्दील हो जाता है. ऐसे ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में पार्टी की मजबूती को लेकर काफी चितिंत हैं. राहुल गांधी रविवार को एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने प्रयागराज आए थे. ये दौरा पूरी तरह राजनैतिक नहीं था. ये दौरा पूरी तरह निजी था लेकिन राहुल गांधी खुद को सियासत से दूर नहीं रख पाए. पार्टी के कार्यकर्ताओं से रुबरु हुए और पार्टी की मजबूती व रणनीति को लेकर चर्चा की.
राहुल गांधी ने इस निजी दौरे के दौरान चुनाव पर चर्चा की और संगठन से भी बातचीत की. एयरपोर्ट से स्वराज भवन के रास्ते तक स्थानीय वरिष्ठ नेताओं से राहुल ने पार्टी की स्थिति पर विस्तृत जानकारी ली. राहुल गांधी ने सवाल किया कि प्रियंका गांधी के कमान संभालने के बाद पार्टी और संगठन पर क्या असर पड़ा है. जिसके जवाब में पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि पार्टी की स्थिति काफी सुधरी है. बूथ स्तर पर संगठन काफी मजबूत हुआ है. कार्यकर्ताओं में आगे बढ़ने की इच्छाशक्ति जागृत हुई है. पुराने कांग्रेसी भी अब फिर से पार्टी के कार्यों में रुचि लेने लगे हैं. पार्टी हर गंभीर मसले पर सक्रिय हुई है.
UP विधानसभा चुनाव 2022: सपा और रलोद के बीच नहीं सुलझ रहा सीट बंटवारे का पेंच
पुराने कांग्रेसी वापस ले रहे रुचि:
वरिष्ठ नेताओं ने बातचीत में बताया कि कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. पार्टी को आगे बढ़ाने की इच्छाशक्ति जागृत हुई है. ये यूपी चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के लिए अच्छी खबर है. ऐसा लग रहा है कि पुराने कांग्रेसी भी पार्टी में काम करने की रूचि ले रहे है. अगर ये ऐसे चलता रहा तो कांग्रेस एक अच्छी स्थिति में दिखाई पड़ेगी.
अन्य खबरें
बच्चों को कोरोना से है बचाना तो माता-पिता को वैक्सीन जरूर है लगवाना
100KW का सोलर सिस्टम को कबाड़ बना हर महीने 10 लाख का बिजली बिल भर रहा है बीआरए विवि
Video: CM योगी से मिलने पहुंचे SP विधायक को रोका, तो MLA ने डिप्टी SP के सिर से सिर लड़ाया