प्रयागराज में बारिश बनी आफत, लोगों के घरों से लेकर थानों तक में भरा पानी
- प्रयागराज में भारी बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है. तेज बारिश की वजह से अब पानी लोगों के घरों, कार्यालयों और थाने तक घुस गया है. दो कैबिनेट मंत्री और एक डिप्टी सीएम का इलाका होने के बाद शहर की यह स्थिति है. शहर में जलभराव की वजह से लोगों का अब अपने घरों से निकलना मुश्किल हो गया है.

प्रयागराज. शहर समेत पूरे प्रदेश में मानसून जाने से पहले कई इलाकों में जमकर बरस रहा है. अब यह बरसात प्रशासन के साथ लोगों के लिए दिक्कत बन गई है. शहर के कई इलाकों में तीन फीट तक पानी भर गया है. जिस वजह से लोगों के घरो का सामान खराब हो रहा है और लोग अपने घरों में ही कैद हो गए हैं. वहीं, कई कार्यालयों व थाने तक पानी भर जाने से सभी व्यवस्थाएं अस्त-व्यस्त हो गईं है. मौसम विभाग ने पिछले 24 घंटे में 192 मिमी बारिश दर्ज की है जो इस मानसून की रिकॉर्ड बारिश है. जल निकासी की व्यवस्था न होने की वजह से यह स्थिति ज्यादा विकराल हो गई है. जबकि इस शहर से प्रदेश के दो कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी चुनकर जाते हैं. वहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का यह गृहनगर है.
शहर के इन इलाकों की स्थिति ज्यादा गंभीर
अल्लापुर, बाघंबरी हाउसिंग स्कीम, संजय नगर झोपड़पट्टी, डंडिया, रामानंदनगर, मटियारा रोड, अलोपीबाग, दारागंज, मम्फोर्डगंज, रसूलाबाद, अलोपीबाग, एलआईसी कॉलोनी, टैगोर टाउन, राजरूपपुर, करेली, कीडगंज, बाई का बाग, बैरहना, सीएमपी डॉट पुल, मेडिकल चौराहा, चक मीरापट्टी और धूमनगंज समेत कई मोहल्लों की सड़कें,गलियों में कई फीट तक पानी भर गया है. जिस वजह से लोगों के घरों में पानी घुसने ने उनको काफी नुकसान हो रहा है. कई स्थानों पर पंपों के जरिए पानी निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
बारिश से सीवर लाइन हुई ओवरफ्लो, नाले उफनाए
लगातार बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों की सीवर लाइन ओवरफ्लो से लोगों को नरकीय जीवन जीना पड़ रहा है. वहीं, कई इलाकों में नालों में निकासी न हो पाने की वजह से वो उफनाए हैं. शहर के अधिकतर सड़कों और गलियों में पानी भरा है. जिस वजह से लोगों का आवागमन पूरी तरह से बदहाल है. वहीं, कई पार्षदों ने नगर निगम से पंपों की मांग की है ताकि वो इलाकों से जलभराव को कम कर सके. हालांकि जिन इलाकों में पंप चल रहे हैं अभी वहां भी कोई राहत नहीं मिली है.
तेज बारिश के चलते जर्जर मकान ढहा, मलबे में दबकर मां की मौत, घायल बेटे का इलाज जारी
बता दें कि पिछले दिनों मंडलायुक्त संजय गोयल व डीएम संजय खत्री ने बारिश की वजह से जलभराव वाले कई इलाकों का निरीक्षण किया. इस दौरान जलभराव देखकर दोनों अधिकारियों ने तत्काल व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ नगर निगम के जोनल अधिकारियों के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया.
अन्य खबरें
PMCH में सीनियर्स ने रैगिंग के नाम पर फर्स्ट ईयर के छात्रों के साथ की अश्लील हरकत, जांच शुरू