प्रयागराज में आधी रात प्रेमिका से मिलने घर में घुसा युवक, परिवार ने पीटकर मार डाला
- सोमवार देर रात धूमनगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली प्रेमिका से मिलने गए एक युवक को पीट-पीट कर हत्या कर दी गई . देर रात हुई घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर प्रेमिका के माता-पिता और भाई को हिरासत में ले लिया है.

प्रयागराज. सोमवार देर रात धूमनगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली प्रेमिका से मिलने गए एक युवक को पीट-पीट कर हत्या कर दी गई . देर रात हुई घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर प्रेमिका के माता-पिता और भाई को हिरासत में ले लिया है. पीड़ित परिवार के शिकायत के आधार पर प्रेमिका और उसके परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दरअसल अभी तक ग्रामीणों से बातचीत के अनुसार सोमवार रात करीब डेढ़ बजे धूमनगंज थाना क्षेत्र के पोंगहट पुल निवासी मृतक बेनी पासी अपने प्रेमिका से मिलने भूसा वाली गली मुंडेरा निवासी शिव कुमार पासी पुत्र राम सजीवन पासी निवासी के घर गया था. इसी बीच प्रेमिका के घर वालों ने देख लिया. प्रेमिका के घर वालों ने पकड़ कर बेनी पासी की बहुत पिटाई की. बेनी पासी को सर और पैर में काफी चोटें आई थी जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में ही उसकी मृत्यु हो गई है.
प्रयागराज: 60 साल के बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, दो बेटों पर जानलेवा हमला
सिटी एसपी दिनेश कुमार सिंह के अनुसार आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल शिवकुमार, फूला, प्रभात को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले कि जांच की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ उचित कारवाई की जाएगी. पुलिस का कहना है कि सिर की चोट घातक साबित हुई वरना उसकी जान अस्पताल में बच सकती थी. देर रात हुई घटना से इलाके के लोग भी स्तब्ध हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि रात में अचानक चीख-पुकार मची तो लगा कि मारपीट हो रही है. फिर पता चला कि बेनी पासी नाम के युवक को शिवकुमार के घर में पीटा गया है.
अन्य खबरें
प्रयागराज: 60 साल के बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, दो बेटों पर जानलेवा हमला
सर्राफा बाजार 12 अक्टूबर का रेट: लखनऊ, कानपुर, आगरा, प्रयागराज में चांदी सस्ती
प्रयागराज: फर्जी पुलिसकर्मी बन लुटे सोने की चेन, जानें कैसे दिया वारदात को अंजाम