दिल्ली, यूपी और बिहार के बीच चलने वाली कई ट्रेनों का रूट चेंज, जानिए वजह
- पूर्व मध्य रेलवे द्वारा सोनपुर मण्डल पर कुर्सेला स्टेशन पर नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक के कारण दिल्ली, यूपी और बिहार के बीच चलने वाली कई ट्रेनों का रूट चेंज हो रहा है. अब नई दिल्ली से वाराणसी जाने वाली 22435/22436 वंदे भारत एक्सप्रेस प्रयागराज जंक्शन-प्रयागराज रामबाग की जगह 13 से 23 फरवरी तक प्रयागराज जंक्शन-प्रयाग-जंघई के रास्ते वाराणसी जाएगी.

प्रयागराज. पूर्व मध्य रेलवे द्वारा सोनपुर मण्डल पर कुर्सेला स्टेशन पर नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक के कारण दिल्ली, यूपी और बिहार के बीच चलने वाली कई ट्रेनों का रूट चेंज हो रहा है. प्रयागराज से ज्ञानपुर रोड हंडिया स्टेशन के क ट्रेनों को निरस्त करने के साथ ही मार्ग परिवर्तन भी किया जा रहा है.
अब नई दिल्ली से वाराणसी जाने वाली 22435/22436 वंदे भारत एक्सप्रेस प्रयागराज जंक्शन-प्रयागराज रामबाग की जगह 13 से 23 फरवरी तक प्रयागराज जंक्शन-प्रयाग-जंघई के रास्ते वाराणसी जाएगी. ज्ञानपुर रोड-हंडिया स्टेशन के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से कई और ट्रेनों को निरस्त करने के साथ ही मार्ग परिवर्तन भी किया जा रहा है. 10 से 23 फरवरी तक मऊ-प्रयागराज रामबाग डीएमयू पहले ही निरस्त थी.
रांची से पटना तक चलेगी हाईस्पीड वाली वंदेभारत ट्रेन, केवल 5 घंटे में होगा सफर पूरा
बता दें कि, इसी रूट पर गाड़ी संख्या 12561/12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस भी 12 से 22 फरवरी तक चलेगी. बनारस से 13 से 23 फरवरी तक 12168 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस ,दानापुर से 13, 16, 20 एवं 23 फरवरी को चलने वाली 20934 दानापुर-उधना एक्सप्रेस, 15 एवं 22 फरवरी को चलने वाली 22670 पटना-एर्णाकुलम एक्सप्रेस भी जंघई के रास्ते संचालित होगी। इसी तरह 10 से 23 फरवरी, 2022 तक चलने वाली 05173/05174 बनारस-प्रयागराज रामबाग पैसेंजर भीटी एवं जंगीगंज स्टेशनों पर नहीं रुकेगी.
अन्य खबरें
सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराएगी भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन, IRCTC ने दी हरी झंडी
रांची से पटना तक चलेगी हाईस्पीड वाली वंदेभारत ट्रेन, केवल 5 घंटे में होगा सफर पूरा
राजस्थान के जैसलमेर एक मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतरे, 7 ट्रेने रद्द
बिहार में कई ट्रेनें रद्द, कुछ के रूट बदले, टिकट बुक करने से पहले चेक करें लिस्ट