आरआरसी प्रयागराज ने 1164 अपरेंटिस पदों के लिए जारी की अधिसूचना, जानिए पूरी जानकारी

Sumit Rajak, Last updated: Thu, 14th Oct 2021, 2:47 PM IST
  • उत्तर मध्य रेलवे बोर्ड भर्ती द्वारा संपूर्ण भारत के दसवीं और आईटीआई पास अभ्यर्थियों के लिए 1664 अपरेंटिस पदों पर नियुक्ति के लिए रेल भर्ती प्रकोष्ठ, प्रयागराज में 2021-22 के लिए अधिसूचना जारी किया है. अभ्यार्थी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यह अपरेंटिस इंटरशिप प्रधानमंत्री कौशल विकास कार्यक्रम का एक हिस्सा है.
प्रतीकात्मक  फोटो

प्रयागराजः उत्तर मध्य रेलवे बोर्ड भर्ती  द्वारा संपूर्ण भारत के दसवीं और आईटीआई पास अभ्यर्थियों के लिए 1664 अपरेंटिस पदों पर नियुक्ति के लिए रेल भर्ती प्रकोष्ठ प्रयागराज में 2021-22 के लिए अधिसूचना जारी किया है. प्रयागराज रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2021 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो उत्तर मध्य रेलवे द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं. सीपीआरओ डॉक्टर शिवम शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास कार्यक्रम के हिस्सा है.यह एक साल की इंटरशिप योजना है. अंतिम तिथि से पहले निर्धारित प्रारूप में उत्तर मध्य रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2021 ऑनलाइन फॉर्म  भर सकते हैं.

 

उत्तर मध्य रेलवे में विभिन्न विषयों जैसे फिटर, मशीनिस्ट, वेल्डर, मीडिया मैनेजमेंट ,आईटी में 1664 चयनित उम्मीदवारों को इंटरशिप कराएगा. सीपीआरओ डॉक्टर शिवम शर्मा ने कहा कि फिलहाल 2020-21 के अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया हो रही है. रेलवे भर्ती सेल ने 2020-21 के लिए पिछले साल के जैसे ही समानांतर प्रक्रिया रखते हुए इस भर्ती प्रक्रिया में अधिसूचना जारी कर दी है. इंटरशिप हो जाने के बाद सभी विद्यार्थी अपने संबंधित उद्योगों में अपना करियर बना सकते हैं. इसके साथ ही रेलवे ग्रुप डी भर्ती में इंटरशिप करने वाले अभ्यर्थियों को 20 परसेंट आरक्षित सीटों का लाभ मिलेगा.

वरुण गांधी के कांग्रेस में आने का पोस्टर लगाने वाले नेता को नोटिस, 24 घंटे में मांगा जवाब

 

डॉक्टर शिवम शर्मा ने कहा कि रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ प्रयागराज ने युवाओं में जागरूकता पैदा करने के लिए आईटीआई नैनी में 4 अगस्त को एक इंटरशिप मेला आयोजित किया था. आरआरसी प्रयागराज अपरेंटिस 2020-21 में इंटरशिप के लिए लगभग डेढ़ लाख आवेदन आए थे. इस आवेदन को भरने के लिए अभ्यर्थी को दसवी और आईटीआई की योग्यता के आधार पर 1164 पदों के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.

यूपी ग्राम स्वरोजगार स्कीम: बिजनेस को एक लाख लोन के साथ ये सुविधा भी देगी योगी सरकार

 

सीपीआरओ डॉक्टर शिवम शर्मा ने बताया कि अभ्यार्थी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी आवेदन से जुड़ी सभी जानकारी रेलवे की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. उन्होंने कहा कि एक बार दस्तावेज सत्यापन हो जाने के बाद इंटरशिप की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

मनीष गुप्ता हत्याकांड: आरोपी सिपाही कमलेश यादव भी अरेस्ट, अब तक 5 गिरफ्तार, छठे की तलाश

 

अब डाकघर में हो सकेगा ई-श्रमिक कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन, मिलेगा इस सुविधाओं का लाभ

अन्य खबरें