होम/न्यूज़/Photos में देंखे इलाहबाद विश्वविद्यालय की खूबसूरती और इतिहास
Photos में देंखे इलाहबाद विश्वविद्यालय की खूबसूरती और इतिहास
MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Sun, 12th Sep 2021, 6:47 PM IST
इलाहाबाद विश्वविद्यालय की स्थापना 23 सितंबर, 1887 में हुई थी तथा यह भारत के चौथे सबसे पुराने विश्वविद्यालयों में से एक है.इलाहाबाद विश्वविद्यालय की स्थापना 23 सितंबर, 1887 में हुई थी तथा यह भारत के चौथे सबसे पुराने विश्वविद्यालयों में से एक है.इलाहाबाद विश्वविद्यालय से अभी तक कई बड़े नेता निकला चुके है. जिन्होंने केंद्र ही राज्य में भी अपना लोहा मनवा चुके है. जिसमें चंद्र शेखर, गुलजारीलाल नंदा, महादेवी वर्मा समेत और भी बड़े नाम है.इसके साथ ही इलाहबाद यूनिवर्सिटी में लंडन के बिग बेन की तर्ज पर विशाल घड़ी भी बनाई गई है.इतना ही नहीं इसे एक समय पूर्व का ऑक्सफर्ड बह कहा जाता था.