अजब-गजब: यूपी के अनाज बाबा का अनोखा प्रण, सिर पर ही उगा ली जौ, जो कटेगी…

Smart News Team, Last updated: Sat, 15th Jan 2022, 4:17 PM IST
  • सोनभद्र के मीना बाजार के रहने वाले बाबा अमरजीत ने सिर पर तीन साल पहले अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने के निमित्त सिर पर जौ उगाने का संकल्प लिया था, जो अब पूरा हो गया. जौ में मार्च तक बालियां आ जाएंगी.
बाबा अमरजीत ने सिर पर उगाई जौ

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी प्रयागराज में साधु-संतों के शिविरों में अनाज वाले बाबा की जमकर चर्चा हो रही है. जहां भी ये बाबा जाते हैं, उन्हें देखने वालों की भीड़ लग जाती है. दरअसल इस बाबा ने अपने सिर पर जौं उगा रखी हैं. बाबा ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर अनोखा प्रण लिया हुआ था, जो अब पूरा हो गया. जौ में मार्च तक बालियां आ जाएंगी. उसके दाने से महाशिवरात्रि पर भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे. इन संत के कदम जिस ओर पड़ते हैं, वहां लोगों में इनसे बात करने के लिए उत्साहित हो जाते है. इस संत का नाम अमरजीत संत रविदास है.

खास बात यह है कि सोनभद्र के मीना बाजार के रहने वाले बाबा अमरजीत के सिर पर मिट्टी बिल्कुल नहीं है. पौधों की देखभाल भी एक साधना है. इसे सुरक्षित रखने के लिए बाबा दिन रात सोते नहीं है. वे रात में दीवार या थूनी का सहारा लेकर नींद पूरी कर लेते हैं. बाबा के माता-पिता, पत्नी का निधन हो गया है. गांव में बाबा का 14 साल का एक बेटा है, जिसे भाई रामचन्द्र को सेवा के लिए सौंप दिए हैं.

BJP List: योगी आदित्यनाथ ना अयोध्या, ना मथुरा, गोरखपुर शहर सीट से चुनाव लड़ेंगे

बांसुरी वाले बाबा

वहीं मेले में तेंदुवायन नैनी के रहने वाले गोवर्धन उर्फ मौनी बाबा की भी साधना बहुत निराली है. वे रंग-बिरंगे कपड़े से लिपटी बांसुरी को मुंह से लगाए रहते हैं. बाबा ने बताया कि 20 साल पहले सनातन धर्म की रक्षा के लिए भगवान श्रीकृष्ण की बांसुरी को अस्त्र माना था. तभी से बांसुरी को मुंह पर धारण करके रखता हूं. मौनी बाबा एक हाथ में त्रिशूल, डमरू, कमंडल, मां काली की प्रतिमा भी धारण किए रहते हैं. इनका अनोखा रूप प्रयागराज में चर्चा का विषय बना हुआ है.

अन्य खबरें