आंतकी ओसामा के चाचा के बाद संदिग्ध आंतकी शाहरुख ने किया सरेंडर, फेसबुक लाइव आकर खुद को बताया बेगुनाह

Shubham Bajpai, Last updated: Sat, 18th Sep 2021, 10:36 AM IST
  • प्रयागराज में आंतकी ओसामा के चाचा के सरेंडर करने के बाद कोतवाली में एक और संदिग्ध आंतकी ने सरेंडर कर दिया है. शाहरुख नाम के इस संदिग्ध आंतकी ने सरेंडर करने की बात फेसबुक लाइव आकर बताई और खुद को बेगुनाह बताया. बता दें कि इससे पहले ओसामा के चाचा उमैद उर रहमान ने करेली थाने में सरेंडर किया था.
संदिग्ध आंतकी शाहरूख ने किया सरेंडर फेसबुक लाइव आकर खुद को बताया बेगुनाह (सोशल मीडिया)

प्रयागराज. देश में आंतकियों पर होने वाले कार्रवाई का अब प्रभाव अन्य आंतकियों पर साफ देखने को मिल रहा है. जिसका नतीजा यह है कि प्रयागराज में आंतकी ओसामा के चाचा उमैद उर रहमान के सरेंडर के बाद एक और संदिग्ध आंतकी शाहरुख ने सरेंडर किया है. शाहरुख ने खुद को सरेंडर करने से पहले फेसबुक लाइव आकर खुद को बेगुनाह बताया. दिल्ली पुलिस और एटीएस ने शाहरुख के ही पोल्ट्री फॉर्म से आईईडी बरामद किया थाय जिसके बाद से पुलिस लगातार शाहरुख की तलाशी में छापेमारी कर रही थी.

फेसबुक लाइव आकर कहा खुद को बेगुनाह साबित करने पुलिस के सामने हो रहा पेश

फेसबुक लाइव आकर शाहरुख ने सरेंडर करने का दावा किया है. शाहरुख ने कहा कि मैं बेगुनाह हूं और अब कोतवाली थाने में जाकर सरेंडर करूंगा. इस दौरान चौक इलाके से लेकर कोतवाली थाने तक लाइव करके शाहरुख चलते हुए आया. इस दौरान उसने कहा कि वो अपनी बेगुनाही साबित करने पुलिस के सामने पेश हो रहा है.

यूपी के हर जिले में 4 अक्टूबर से लगेगा अप्रेंटिसशिप मेला, राज्य के युवाओं को हुनरमंद बनाने का उद्देश्य

आंतकी जीशान ने दिया था आईईडी

फेसबुक लाइव में शाहरुख ने बताया कि आईईडी उसे एक दिन पहले गिरफ्तार संदिग्ध आंतकी जीशान ने दिया था. जीशान ने उसे इसकाो पोल्ट्री फॉर्म में रखने के लिए दिया था. वहीं, अगले दिन पुलिस ने जीशान की निशानदेही पर छापेमारी करके पोल्ट्री फॉर्म से आईईडी बरामद की थी. आईईडी मिले के बाद एटीएस के अफसरों ने फोन किया था, लेकिन डर की वजह से फोन बंद करके फरार हो गया था.

फेसबुक लाइव में कबूली आंतकियों से रिश्तेदारी

शाहरुख ने अपने फेसबुक लाइव में कई आंतकियों से उसकी रिश्तेदारी कबूली है. उसने बताया कि प्रयागराज के करेली इलाके से गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकी जीशान कमर उसका करीबी रिश्ते है. साथ ही संदिग्ध ताहिर अल मदनी से उसकी दोस्ती है. शाहरुख प्रयागराज के संदिग्ध मदरसा संचालक का भी रिश्तेदार है. वहीं, दिल्ली से गिरफ्तार आतंकी ओसामा और लखनऊ से पकड़ा गया आमिर बेग भी शाहरुख के रिश्तेदार हैं.

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने किया स्क्रीनिंग कमेटी का गठन, जितेंद्र सिंह बने अध्यक्ष

न्यूज चैनल में होने का करता था दावा

शाहरुख खुद को एक न्यूज चैनल का कर्मचारी होने का दावा करता था. शाहरुख न्यूज चैनल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम करने का दावा करता था.

 बता दें कि शाहरुख से पहले उसके रिश्तेदार उमैद उर रहमान ने प्रयागराज में सरेंडर किया था. इस हफ्ते में शाहरुख के दो रिश्तेदार आंतकी गतिविधियों में शामिल होने के चलते गिरफ्तार हुए हैं. जिसमें दिल्ली से ओसामा और लखनऊ से आमिर बेग की गिरफ्तारी की गई.

 

आंतकी ओसामा के चाचा के बाद संदिग्ध आंतकी शाहरूख ने किया सरेंडर, फेसबुक लाइव आकर खुद को बताया बेगुनाह

यूपी के हर जिले में 4 अक्टूबर से लगेगा अप्रेंटिसशिप मेला, राज्य के युवाओं को हुनरमंद बनाने का उद्देश्य

tag- 

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने किया स्क्रीनिंग कमेटी का गठन, जितेंद्र सिंह बने अध्यक्ष

kkk

|#+|

 

अन्य खबरें