पारिवारिक पेंशन का रास्ता हुआ साफ, NPS के तहत वित्त नियंत्रक नाम से खुलेगा खाता

Komal Sultaniya, Last updated: Fri, 14th Jan 2022, 3:05 PM IST
  • UP  में 4500 से अधिक सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों के नई पेंशन योजना (NPS) से आच्छादित और दिवंगत हो चुके शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के आश्रितों के लिए पुरानी पारिवारिक पेंशन का रास्ता साफ हो गया है. यूपी वित्त विभाग ने 11 जनवरी आदेश जारी करते हुए ‘वित्त नियंत्रक, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के पद नाम से बैंक खाता खोलने की इजाजत दे दी है.
पारिवारिक पेंशन का रास्ता हुआ साफ, NPS के तहत वित्त नियंत्रक नाम से खुलेगा खाता (प्रतीकात्मक फोटो)

प्रयागराज. UP में 4500 से अधिक सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों के नई पेंशन योजना (NPS) से आच्छादित और दिवंगत हो चुके शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के आश्रितों के लिए पुरानी पारिवारिक पेंशन का रास्ता साफ हो गया है. यूपी वित्त विभाग ने बैंक खाता खोलने की इजाजत दे दी है.

19 मई 2016 को सरकार ने यह व्यवस्था दी थी कि एनपीएस से आच्छादित किसी शिक्षक या कर्मचारी की सेवाकाल में मृत्यु होने पर उसके आश्रित को पारिवारिक पेंशन तभी स्वीकृत की जाएगी, जब उसके एनपीएस खातों में जमा संपूर्ण धनराशि (अर्थात अभिदाता अंशदान और नियोक्ता अंशदान दोनों) सरकार को वापस लौटाया जाएगा. 

खुशखबरी! आवास विकास परिषद के 1350 कर्मचारियों को मिलेगा नई पेंशन स्कीम का लाभ

इस धनवापसी के लिए सरकारी कर्मचारियों के मामले में तो खाते का प्रबंध किया गया था, लेकिन सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के मामले में अब तक इसका कोई खाता ही नहीं था. इसके कारण प्रदेश के सैकड़ों शिक्षकों-कर्मचारियों के आश्रितों की पारिवारिक पेंशन ही नहीं बन पा रही थी.

UP : अब सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों का कैशलेस होगा इलाज, जानें कैसे बनेगा स्टेट हेल्थ कार्ड

उत्तर प्रदेश वित्त विभाग के विशेष सचिव नील रतन कुमार ने 11 जनवरी को जारी आदेश में ‘वित्त नियंत्रक, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश’ के पद नाम से बैंक खाता खोलने की व्यवस्था दे दी है. बैंक खाते का संचालन डुअल सिग्नेटरी से किया जाएगा, जिसमें वित्त नियंत्रक माध्यमिक के साथ शिक्षा निदेशालय के एक और अधिकारी को संयुक्त खातेदार बनाया जाएगा. यह खाता खुलने से मृत शिक्षकों व कर्मचारियों के एनपीएस खातों में जमा संपूर्ण धनराशि ट्रस्टी बैंक के माध्यम से खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी. जिसे वित्त नियंत्रक प्रत्येक माह कोषागार में जमा कराएंगे. एंगे। इसके साथ ही आश्रित को पारिवारिक पेंशन स्वीकृत कर दी जाएगी.

पेंशनधारकों के लिए राहत की खबर, लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की तारीख बढ़ी

माध्यमिक शिक्षक के संघ ठकुराई गुट प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी ने बताया कि खाता खोलने के लिए काफी समय से संगठन की ओर से प्रयास किया जा रहा था। उम्मीद है कि पीड़ित परिवारों को जल्द पुरानी पेंशन का लाभ मिलेगा। साथ ही प्रदेश सरकार को केंद्र सरकार की तरह एनपीएस में अभिदाता यानि कर्मचारी की ओर से किए गए अपने अंशदान तथा उसके लाभांश को भी उसके आश्रित को एकमुश्त देने का प्रावधान करना चाहिए.

 

अन्य खबरें