बीजेपी नेता बोले- चुनाव जीतने के लिए दंगा-फसाद करो, पैसा-शराब बांटो, VIDEO वायरल
- यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के बीच प्रयागराज जिले में बीजेपी नेता और पूर्व विधायक रामसेवक पटेल के भड़काऊ भाषण का वीडियो वायरल हुआ है. इसमें वे बीजेपी कार्यकर्ताओं से चुनाव जीतने के लिए दंगा-फसाद करने और पैसे एवं शराब बांटने के लिए उकसा रहे हैं.

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में जारी विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी नेता और पूर्व विधायक रामसेवक पटेल का विवादित बयान वाला वीडियो वायरल हो रहा है. प्रयागराज में पटेल बीजेपी कार्यकर्ता एवं अपने समर्थकों से चुनाव प्रचार के दौरान दंगा-फसाद, मारपीट-हिंसा और पैसे-शराब बांटने के लिए उकसाते हुए नजर आ रहे हैं. प्रयागराज पुलिस ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया है. मांडा पुलिस थाने में रामसेवक पटेल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
रामसेवक पटेल समाजवादी पार्टी से विधायक रह चुके हैं. इस चुनाव में सपा ने उनका टिकट काट दिया. इसके बाद वे सपा छोड़कर इसी महीने बीजेपी में शामिल हुए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये वीडियो दो-तीन दिन पहले का है. बताया जा रहा है कि मांडा के लक्षन चौकठा गांव में रामसेवक पटेल मेजा से बीजेपी प्रत्याशी नीलम करवरिया के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे. उसी दौरान उनके बोल बिगड़ गए.
@dgpup @DM_PRAYAGRAJ @igrangealld @prayagraj_pol कृपया कार्रवाई करें। भाजपा नीलम करवरिया को बूथ जिताने के लिए दारू, लात, जूता आदि का प्रयोग कर मतदाताओं को डराने धमकाने का प्रयास करते भाजपा नेता रामसेवक पटेल पर कार्रवाई करें। पूरा वीडियो का लिंक कमेंट में है। pic.twitter.com/uTsvZzAd43
— BaBa Tiwari Sarvesh (@babatiwarimeja) February 14, 2022
मुख्तार अंसारी को 11 साल बाद कोर्ट ने दी जमानत, जेल से रिहाई पर संशय
वायरल वीडियो में पटेल कार्यकर्ताओं से कह रहे हैं कि बूथ को जिताने में जो कुछ करना पड़े वो करें. दंगा-फसाद, लात-जूता, पैसा-कोड़ी, दारू-गांजा जो इस्तेमाल करने पड़े वो करें. ये वीडियो बीते दो दिन से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. प्रयागराज पुलिस ने इसपर संज्ञान लिया है. मांडा थाने में रामसेवक और उनके समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अन्य खबरें
प्रयागराज-वाराणसी का 2 घंटे में होगा सफर, डबल लाइन पर स्पीड से दौड़ेंगी ट्रेनें
प्रयागराज : होमगार्ड पर तमंचे से हमला कर हत्यारोपी को छुड़ाने का प्रयास, मचा हड़कंप
प्रयागराज के यश दयाल IPL में दिखाएंगे कमाल, गुजरात टाइटंस ने 3.20 करोड़ में खरीदा