UP चुनाव: सपा की 12 कैंडिडेट की लिस्ट, प्रयागराज की 3 सीटों पर प्रत्याशी घोषित
- अखिलेश यादव की सपा ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 12 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है. इसमें प्रयागराज जिले की प्रतापपुर, इलाहाबाद पश्चिम और इलाहाबाद दक्षिण विधानसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित किया है.

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए समाजवादी पार्टी ने 12 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है. इसमें प्रयागराज की तीन सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए गए हैं. सपा ने प्रयागराज जिले की प्रतापपुर सीट विजमा यादव, इलाहाबाद पश्चिम से अमरनाथ मौर्या, इलाहाबाद दक्षिण से रईश चंद्र शुक्ला को टिकट दिया है. इसके अलावा रायबरेली, चित्रकूट, बाराबंकी, बहराइच और श्रावस्ती जिले की भी कुछ सीटों पर भी अखिलेश यादव की सपा ने प्रत्याशी घोषित किए हैं.
सपा ने कांग्रेस के गढ़ रायबरेली से आरपी यादव को उम्मीदवार बनाया है. इसी तरह चित्रकूट सीट से अनिल प्रधान पटेल और मानिकपुर से वीर सिंह पटेल सपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. बाराबंकी की जैदपुर से गौरव रावत और हैदरगढ़ से राममगन रावत को टिकट दिया है. ये दोनों एसटी रिजर्व सीटें हैं.
Samajwadi Party (SP) releases a list of 12 candidates for the upcoming #UttarPradeshElections2022
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 2, 2022
Aslam Raini, who quit BSP to join SP, to contest from Shravasti. pic.twitter.com/efIqKgdghZ
सपा ने बहराइच के मटेरा से मोहम्मद रमजान और कैसरगंज से महमूद आलम खान को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, बसपा छोड़कर सपा में शामिल हुए असलम राईनी श्रावस्ती विधानसभा सीट से टिकट मिला है. भिनगा से इंद्राणी वर्मा सपा उम्मीदवार होंगी.
अखिलेश-जयंत बोले- सपा RLD गठबंधन से BJP के तोते उड़ गए, डराकर चुनाव लड़ रहे
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा. प्रयागराज, बहराइच, श्रावस्ती, चित्रकूट जिलों में पांचवें चरण में मतदान होगा. इन जिलों में 27 फरवरी को वोट पड़ेंगे. सभी चरणों की मतगणना 10 मार्च को होगी.
अन्य खबरें
कृषि में करियर की संभावनाएं अपार, जागरूकता न होने से छात्राओं की संख्या में कमी
हिंदू राष्ट्र भारत लिखने का धर्म संसद में प्रस्ताव पास, इस्लामिक जिहाद को बताया खतरा