UP Election: जया ने अमिताभ बच्चन के नाम पर मांगा वोट, कहा- अपने भैया की लाज रखना
- समाजवादी पार्टी नेता जाया बच्चन ने सिराथू में यूपी विधानसभा चुनाव में सपा के लिए वोट मांगे। यहां पर जाया बचना ने अमिताभ बच्चन का बिना नाम लिए बिना वोट मांगते हुए कहा कि गंगा किनारे वाला जो छोरा है उसका लाज तो आपको रखना होगा.

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश विधानसभा में पांचवे चरण के मतदान के लिए समाजवादी पार्टी की नेता जाया बच्चन चुनावी प्रचार के लिए सिराथू पहुंची. सिराथू में जाया बच्चन ने पल्ल्वी पटेल के लिए वोट मांगा. सिराथू में चुनावी प्रचार के दौरान जाया बच्चन ने खुद को यूपी की बड़ी बहू बताया और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को प्रदेश की छोटी बहू बताया. साथ ही जाया बच्चन ने अमिताभ बच्चन का नाम लिए बिना ही वोट मांगते हुए कहा कि गंगा किनारे वाला जो छोरा है उसका लाज तो आपको रखना होगा.
जाया बच्चन ने यूपी चुनाव प्रचार के दौरान सिराथू में कहा कि यूपी कि छोटी बहू डिंपल यादव है और मौ खुद को इस प्रदेश कि बड़ी बहू मानती हूं. उन्होंने आगे कहा कि जब अमिताभ जी यहां से लड़ रहे थे तब मैंने कहा था कि मई आपकी बहू हूं. पहली बार यहां आयी हूं, मुंह दिखाई में मेरे पति को वोट दीजिए. उसके बाद यहां पर आना ज्यादा नहीं हो पाया. जया ने आगे कहा कि आज फिर पल्ल्वी जी के लिए आई हूं. बड़ी भून की लाज रख लीजिए, गंगा किनारे जो छोरा है उसकी लाज आपको तो आपको रखना होगा.
UP Election: अखिलेश यादव बोले- BJP सरकार ने प्रयागराज का नाम बदनाम कर दिया
सिराथू में जाया बच्चन ने चुनावी प्रचार के दौरान बीजेपी पर झूठ बोलने के आरोप लगाया. जाया ने कहा कि हम महिलों की सुरक्षा के लिए हमेशा लड़े है. इन्होने महिलाओं के लिए कुछ भी नहीं किया. ये लोग झूठे और ढोंगी है. इसके साथ ही जाया बच्चन ने बीजेपी नेताओं को फेकूचंद कहा. इसके साथ ही जाया ने जनता से गाने की मांग को खरिज करते हुए कहा कि मुझे गाना नहीं आता है. यह तो यूपी के छोड़ो को ही आता है. साथ ही कहा कि गंगा किनारे वाला जो छोरा है वह गंगा का ही रहेगा. वह मुंबई के समुद्र का नहीं हो सकता है.
अन्य खबरें
प्रियंका गांधी का प्रयागराज में रोड शो, अमेठी में बोलीं- BJP को रूस की चिंता, यूपी की नहीं
UP Election: अखिलेश यादव बोले- BJP सरकार ने प्रयागराज का नाम बदनाम कर दिया
UP election: प्रयागराज में बोले पीएम मोदी- कभी सोचा नहीं था चुनावी दंगल में जाऊंगा
UP Election: पांचवें चरण के लिए CM योगी झोकेंगे पूरी ताकत, शुक्रवार को प्रयागराज में रोड शो
प्रयागराज में अखिलेश बोले- बाबा जी गर्मी निकालने की बात करते हैं, सपा नौकरी की