दिल्ली डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का ऐलान, यूपी में AAP की बनी सरकार तो शिक्षा का बजट होगा 25 प्रतिशत

Somya Sri, Last updated: Fri, 1st Oct 2021, 9:32 AM IST
  • दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ऐलान किया है कि अगर उत्तर प्रदेश में आप की सरकार बनती है तो वह शिक्षा का बजट 13 से बढ़ाकर 25% कर देंगे. मनीष सिसोदिया ने कहा कि आप का जनाधार यूपी में तेजी से बढ़ रहा, जिससे वर्तमान सरकार डरी है. उत्तर प्रदेश में शिक्षा की हालत बहुत खराब है. राजनीतिक पार्टियों ने जाति और धर्म की नीति प्रमुख मानते हुए शिक्षा को गर्त में डाल दिया है.
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया. (फाइल फोटो)

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल वोटरों को लुभाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी भी वोटरों को लुभाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ऐलान किया है कि अगर उत्तर प्रदेश में आप की सरकार बनती है तो वह शिक्षा का बजट 13 से बढ़ाकर 25% कर देंगे.

मनीष सिसोदिया ने कहा कि आप का जनाधार यूपी में तेजी से बढ़ रहा, जिससे वर्तमान सरकार डरी है. उत्तर प्रदेश में शिक्षा की हालत बहुत खराब है. राजनीतिक पार्टियों ने जाति और धर्म की नीति प्रमुख मानते हुए शिक्षा को गर्त में डाल दिया है. प्राथमिक शिक्षा पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, सभी दुखी हैं. शासन से मिलकर निजी स्कूलों में मनमानी फीस वसूली जा रही है. चुनावी चंदे के लिए शिक्षा का बाजारीकरण करने वालों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि आप की सरकार बनेगी तो मनमानी फीस वसूलने वालों पर सख्त अभियान चलेगा. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हम यूपी के चुनाव में विकल्प नहीं प्रमाण के साथ आएंगे.

प्रयागराज एयरपोर्ट पर आनंद गिरी बोले- बजरंग बली की जय, सब अच्छा होगा

बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर इससे पहले आप ने किसानों को मुफ्त बिजली और घरेलू कनेक्शन लेने वालों को 300 यूनिट तक बिजली फ्री देने की बात कही थी. वहीं आप नेता संजय सिंह ने भी यूपी चुनाव 2022 को लेकर कहा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप यूपी की सभी 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. आप नेता संजय सिंह ने कहा है कि यूपी चुनाव में आप पार्टी को छोटा समझना एक गलती होगी क्योंकि प्रदेश में हाल ही में हुए पंचायत चुनावों में कांग्रेस की तुलना में आप ने शानदार प्रदर्शन किया है. इसके साथ ही संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने साफ कह दिया है कि आप पार्टी यूपी विधानसभा चुनाव में गठबंधन के लिए किसी अन्य पार्टी के साथ बातचीत नहीं कर रही है.

अन्य खबरें