CM योगी की प्रयागराज रैली में नजर आई 'बुलडोजर गर्ल', तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल

Haimendra Singh, Last updated: Sat, 26th Feb 2022, 12:38 PM IST
  • बुलडोजर बाबा के नाम से मशहूर होने के बाद शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की रैली में एक छोटी सी बच्ची नजर आई. इस बच्ची ने अपने सिर पर बुलडोजर( खिलौने वाला ) रखा था. इस बाद इस बच्ची की फोटो लगातार वायरल हो रही है. 
गुलडोजर गर्ल कनिका अग्रवाल.( फोटो- सोशल मीडिया )

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण का चुनाव प्रचार शुक्रवार को थम गया. इन सीटों पर रविवार को वोटिंग होगी. पांचवे चरण के मतदान से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में ताबड़तोड़ जनसभा और रैलियों को संबोधित किया. पिछले कुछ दिनों में ‘बुलडोजर बाबा’ के नाम से प्रसिद्ध हुए सीएम योगी की रैली में छोटी सी बच्ची ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. यह बच्ची अपने सिर पर बुलडोजर(खिलौने वाला) लेकर भाजपा के लिए वोट मांगती नजर आई. छोटी बच्ची की यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है. बच्ची की उम्र लगभग 4 से 5 वर्ष बताई जा रही है.

प्रयागराज शहर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सिद्धार्थनाथ की सर्मथन रैली में नजर आने वाली बुलडोजर वाली बच्ची का नाम कनिका अग्रवाल है. वह बीजेपी की इस रैली में अपने माता-पिता के साथ पहुंची थी. एशियानेट न्यूज के मुताबिक, कनिका से सवाल पूछे जाने पर बुलडोजर गर्ल ने कहा “योगी मोदी जय श्रीराम”. कनिका के माता-पिता से बात करते हुए उन्होंने कहा, कि हम सीएम योगी आदित्यनाथ का समर्थन इसलिए कर रहे है क्योंकि आज शहर प्रयागराज शहर भयमुक्त हो गया है. उनका कहना है कि एक बार फिर भाजपा सरकार सत्ता में आए, ताकि बुलडोजर चलता रहे.

UP polls 2022: बसपा का हाथी खा गया यूपी का राशन, सीएम योगी का मायावती पर हमला

रविवार को पांचवे चरण की वोटिंग

यूपी विधानसभा चुनाव की पांचवें चरण के लिए रविवार 27 फरवरी को मतदान किए जाएगा.  शुक्रवार को पांचवे चरण की 61 विधानसभाओं सीटों के लिए चुनाव प्रचार थम गए. 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रयागराज की 12 विधानसभा सीटों में पर 8 पर भाजपा ने जीत हासिल की थी, तो वहीं एक सीट बीजेपी सहयोगी ‘अपना दल’ को मिली. इसके अलावा दो सीटों पर बसपा और एक पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की थी.

अन्य खबरें