प्रयागराज को दहलाने की थी तैयारी! धमाके से पहले यूपी ATS ने गिरफ्तार किया एक आतंकी
- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एटीएस ने एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है. एटीएस ने मंगलवार की सुबह प्रयागराज की कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है. एटीएस ने इस दौरान कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की है.
प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एटीएस ने छापेमारी कर एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है. एटीएस ने इंटेलिजेंस की सूचना पर प्रयागराज में कई जगहों पर छापेमारी की. एटीएस ने छापेमारी में कई संदिग्धों को को उठाकर पूछताछ शुरू कर दी है साथ ही जीटीबी नगर सी-ब्लॉक के रहने वाले जीशान कमर को गिरफ्तार किया है. एटीएस को जीशान के पास से इंप्रोवाइज एक्सप्लोसिव डिवाइस मिला है, जिसे डिस्पोजल स्क्वायड ने निष्क्रिय कर दिया और जीशान को लेकर एटीएस दिल्ली रवाना हो गई है.
प्रयागराज में संदिग्ध आतंकी की गिरफ्तारी से हडकंप मच गया है. एटीएस ने मंगलवार को छापेमारी कर एक आतंकी को गिरफ्तार किया है. प्रयागराज में पहली बार एटीएस ने कार्रवाई कर किसी आतंकी को गिरफ्तार किया है. एटीएस की प्रयागराज में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी के कारण हडकंप मच गया. एटीएस ने मसीहाबाद के एक मदरसा संचालक सैफुर रहमान के घर पर छापा भी छापा मारा है. एटीएस के अधिकारीयों ने मदरसा संचालक से कई घंटों पूछताछ भी की. एटीएस ने करेली के इलाके में छापेमारी कर जीशान कमर को गिरफ्तार किया है. बताया जा रा है कि जीशान ने डीम्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई की है.
ओवैसी की AIMIM बोली- यूपी चुनाव में BJP के लिए बैटिंग करेंगे राकेश टिकैत, किसानों को दे रहे धोखा
इसके अलावा एटीएस ने प्रयागराज में कई ठिकानों पर छापेमारी कर संदिग्धों से पूछताछ की है. लखनऊ स्पेशल सेल के डीसीपी ने जानकारी देते हुए कहा है कि जीशान ने पकिस्तान में आतंकी ट्रेनिंग ली है. जीशान और ओसामा ने हथियार और आईईडी बनाने के लिए पाकिस्तान के थट्टा इलाके के एक फार्महाउस में ट्रेनिंग ली है. ये दोनों मस्कट के रास्ते होते हुए पाकिस्तान गए थे. हालांकि जीशान के परिवार वालों का कहना है कि उनके बेटे को फंसाया जा रहा है. उनका बेटा बेगुनाह है.
अन्य खबरें
सूर्यास्त की लालिमा में प्रयागराज का संगम और भी हो जाता है खूबसूरत, देंखे फोटो
प्रयागराज में डेंगू का कहर, MBBS छात्रा समेत मिले 11 नए मरीज, मचा हड़कंप