UP Madarsa Board: मुंशी मौलवी, आलीम के रिजल्ट घोषित, ऐसे देखें मदरसा बोर्ड के नतीजे

ABHINAV AZAD, Last updated: Sat, 25th Sep 2021, 11:28 AM IST
  • उत्तर प्रदेश शिक्षा परिषद की सेकेंड्री (मुंशी/मौलवी) और सीनियर सेकेंड्री (आलिम) वर्ष 2021 का रिजल्ट ऑनलाइन घोषित कर दिया गया है. कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने सर्किट हाउस में इस रिजल्ट की घोषणा की.
(प्रतीकात्मक फोटो)

प्रयागराज. शुक्रवार को उत्तर प्रदेश शिक्षा परिषद की सेकेंड्री (मुंशी/मौलवी) और सीनियर सेकेंड्री (आलिम) वर्ष 2021 का रिजल्ट ऑनलाइन घोषित कर दिया गया है. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. बता दें कि कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने सर्किट हाउस में इस रिजल्ट की घोषणा की. साथ ही उत्तर प्रदेश बोर्ड की तरह की इस परीक्षा में भी बिना परीक्षा के छात्र-छात्राओं को प्रमोट किया गया है.

जारी रिजल्ट के मुताबिक, इस साल सेकेंड्री का परीक्षाफल 99.38 फीसदी रहा. इसमें 96213 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 95624 छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रमोट किया गया है. जबकि इसी तरह सीनियर सेकेड्री में भी 98.99 फीसदी छात्र सफल रहे. इसमें 25919 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 25659 छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रमोट किया है. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट www.madarsaboard.upsdc.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

Allahabad University: ऑफलाइन क्लासेज की मांग को लेकर 4 दिन से धरने में बैठे NSUI के स्टूडेंट्स ने मुंडवाया सिर

उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड परिणाम 2021 के रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर और नाम वार देखने की सुविधा देने की घोषणा की है. उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड द्वारा मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल के लिए यूपी मदरसा बोर्ड परीक्षा 2021 आयोजित नहीं की गई थी. छात्र रोल नंबर के जरिए यूपी मदरसा बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट 2021 ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. बताते चलें कि पी मदरसा बोर्ड ने कोविड -19 महामारी के कारण मुंशी, मौलवी, अलीम, कामिल, फाजिल परीक्षा 2021 को रद्द कर दिया था.

अन्य खबरें