UP Election: पांचवें चरण के लिए CM योगी झोकेंगे पूरी ताकत, शुक्रवार को प्रयागराज में रोड शो

Ruchi Sharma, Last updated: Thu, 24th Feb 2022, 3:17 PM IST
  • उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संगम नगरी में प्रयागराज में रोड शो करेंगे. इसके साथ ही कई चुनावी सभा करने आ रहे हैं.
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath  (ANI Photo)

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश में 23 फरवरी को चौथे चरण का मतदान हो चुका है. अब पांचवें चरण के विधानसभा चुनाव के लिए सियासी संग्राम शुरू हो गया है. चुनाव के पांचवे चरण के लिए 27 फरवरी को वोटिंग होगी, जिसके लिए नेता प्रचार में जी जीन लगा रहे हैं. इसी क्रम में कल शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संगम नगरी में प्रयागराज में रोड शो करेंगे. इसके साथ ही कई चुनावी सभा करने आ रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रतापपुर, हंडिया, करछना विधानसभा में मुख्यमंत्री की चुनावी सभा होगी. इसके बाद वह इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा में शाम 4:30 बजे रोड शो करेंगे. यह रोड शो लगभग 500 मीटर का होगा, जो नंदी चौराहा से शुरू होगा और शिव मिष्ठान भंडार दुर्गा मंदिर, जगमल हाता चकिया मोड़, कर्बला तिराहा, बनर्जी तिराहा, कर्बला चौराहा, मछली बाजार चौराहा हिम्मतगंज, खुल्दाबाद चौराहा, गाड़ीवान टोला से होते हुए डफरिन अस्पताल गेट नखासकोहना चौराहे तक होगा.

लड़कियों की शादी की उम्र पर मोदी सरकार के साथ नहीं RSS, बोले- यह समाज पर छोड़ें

ये होगा कार्यक्रम

भाजपा के यमुनापार प्रवक्ता दिलीप चतुर्वेदी ने बताया कि करछना विधानसभा में फुटावा तारा मुख्यालय के बगल में अपराह्न 2:30 बजे, प्रतापपुर हंडिया विधानसभा में सरायममरेज थाना क्षेत्र में अपराह्न 3:30 बजे चुनावी जनसभा करेंगे. इसके माध्‍यम से लोगों को वे संबोधित करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम 5.30 बजे शहर दक्षिण विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी नंद गोपाल गुप्ता नंदी और शहर पश्चिम विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी सिद्धार्थनाथ सिंह एवं शहर उत्तरी के विधानसभा प्रत्याशी हर्षवर्धन वाजपेई के समर्थन में चुनावी सभा करेंगे.

27 फरवरी को होगी वोटिंग

बता दें कि उत्तर प्रदेश में चार चरण का चुनाव खत्म हो चुका है और अब बारी पांचवें चरण में अवध और पूर्वांचल की है. यूपी के सात चरणों के चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें इसी चरण में है. पांचवें चरण के 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर 27 फरवरी को वोटिंग होनी है, जहां पर 692 उम्मीदवार किस्मत आजमाने उतरे हैं.

अन्य खबरें