UP election: प्रयागराज में बोले पीएम मोदी- कभी सोचा नहीं था चुनावी दंगल में जाऊंगा

Swati Gautam, Last updated: Thu, 24th Feb 2022, 5:35 PM IST
  • उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चलते आज यानी 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज में रैली को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि 24 फरवरी मेरे लिए विशेष रहा है. 20 साल पहले इसी दिन मैं पहली बार विधायक बना था. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं भी कभी चुनावी दंगल में जाऊंगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo- Social media)

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए दिग्गज अपनी पूरी ताकत झोंकने में जुटे हैं. इसी कड़ी में आज यानी 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज में रैली को संबोधित कर रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए प्रयागराज में भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी. जगह-जगह नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं. वहीं जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने भी अपने मन की कई बातें जनता के साथ शेयर की. पीएम मोदी ने कहा कि 24 फरवरी मेरे लिए विशेष रहा है. 20 साल पहले इसी दिन मैं पहली बार विधायक बना था. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं भी कभी चुनावी दंगल में जाऊंगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी यानी आज का दिन काफी विशेष बताते हुए कई बातें जनता के साथ साझा की. पीएम मोदी ने बताया कि आज 24 फरवरी का विशेष दिन है. आज के ही दिन पीएम किसान सम्मान निधि को 3 साल पूरे हुए हैं. 2019 में किसान सम्मान निधि की घोषणा हुई थी तब कुछ लोग अफवाह फैला रहे थे की ये योजना चुनाव बाद बंद हो जाएगी. इसके अलावा पीएम ने बताया कि आज ही के दिन वे 20 साल पहले पहली बार विधायक बने थे.

UP Election: पांचवें चरण के लिए CM योगी झोकेंगे पूरी ताकत, शुक्रवार को प्रयागराज में रोड शो

उत्तर प्रदेश में पहले रही सरकारों पर पीएम मोदी ने हमला बोलते हुए कहा कि पहले की सरकारों में विकास के काम न होने की एक और बहुत बड़ी वजह थी- जातिवाद और भाई-भतीजावाद. परियोजना बनने से लेकर पास होने तक और उसके काम शुरु होने से पहले ठेकेदारी तक में भाई-भतीजावाद. कुंभ जैसे पवित्र काम में भी ये गोरख धंधे इन्होंने किये. पीएम मोदी ने आगे कहा कि इन परिवारवादी लोगों ने जिस तरह से कोरोना के टीके को लेकर अफवाह फैलाई थी पूरी दुनिया ने देखा था. इन्होंने भारत की वैक्सीन को बदनाम करने की पूरी कोशिश की.

अन्य खबरें