किसे वोट देने निकले स्टूडेंट्स? प्रयागराज जंक्शन पर भारी भीड़, ट्रेनों में जगह नहीं

Jayesh Jetawat, Last updated: Sun, 6th Mar 2022, 5:18 PM IST
  • यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें चरण की वोटिंग से पहले प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर युवाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं वोट देने के लिए अपने-अपने घरों की ओर निकल पड़े हैं.  ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं है.
वोटिंग के लिए प्रयागराज से अपने घरों की ओर जाते स्टूडेंट्स (फोटो- सोशल मीडिया) 

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग से एक दिन पहले बड़ी संख्या में प्रतियोगी परीक्षाओं के स्टूडेंट्स अपने घरों की ओर जा रहे हैं. पूर्वांचल के 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर सोमवार को वोटिंग है. प्रयागराज में रहकर पढ़ाई करने वाले इन क्षेत्रों के छात्र-छात्राएं रविवार को अपने-अपने घरों की ओर निकल पड़े. इसके चलते प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ दिखाई दी.

रविवार को पूरा स्टेशन छात्रों से भरा हुआ दिखा. पूर्वांचल के विभिन्न कस्बों की ओर जा रही ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं है. वोट देने अपने-अपने घर जा रहे छात्रों के कई ग्रुप अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं. वहीं, कुछ छात्र प्रियंका गांधी के समर्थन में नारेबाजी करते हुए भी नजर आ रहे हैं. रविवार को शहर के अधिकतर हॉस्टल खाली हो गए हैं. इन हॉस्टलों में रेलवे, यूपीएससी समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले आसपास के जिलों के युवा रहते हैं.

UP Election: सातवें चरण का चुनाव प्रचार खत्म, वाराणसी समेत 9 जिलों में सोमवार को वोटिंग

युवाओं की भीड़, बीजेपी का नुकसान?

सातवें चरण के मतदान के एक दिन पहले युवाओं में वोटिंग को लेकर जो क्रेज दिख रहा है. उससे सत्ताधारी पार्टी बीजेपी की नींद उड़ गई है. पिछले दिनों आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा को लेकर हुए विवाद के बाद पुलिस हॉस्टल के अंदर घुस गई थी और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को पीटा था. इसके बाद युवाओं का आक्रोष भड़क गया.

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अधिकतर छात्र रोजगार को लेकर बीजेपी की नीति से खफा चल रहे हैं. इसका असर चुनाव नतीजों पर पड़ सकता है. बड़ी संख्या में युवाओं का वोटिंग के लिए घरों की ओर जाना, इसकी ओर इशारा कर रहा है कि पूर्वांचल में बीजेपी को नुकसान हो सकता है.

बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के लिए 7 मार्च को मतदान होगा. सोमवार को वाराणसी, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, भदोही, जौनपुर, मिर्जापुर, चंदौली और सोनभद्र जिले में वोट पड़ेंगे. मतदान का समय सुबह 7 से शाम 5 बजे तक रहेगा. यूपी विधानसभा का ये चरण अहम माना जा रहा है. सभी चरणों की मतगणना 10 मार्च को होगी और फिर नतीजे जारी होंगे.

अन्य खबरें