किसे वोट देने निकले स्टूडेंट्स? प्रयागराज जंक्शन पर भारी भीड़, ट्रेनों में जगह नहीं
- यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें चरण की वोटिंग से पहले प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर युवाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं वोट देने के लिए अपने-अपने घरों की ओर निकल पड़े हैं. ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं है.
_1646567204308_1646567228559.jpg)
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग से एक दिन पहले बड़ी संख्या में प्रतियोगी परीक्षाओं के स्टूडेंट्स अपने घरों की ओर जा रहे हैं. पूर्वांचल के 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर सोमवार को वोटिंग है. प्रयागराज में रहकर पढ़ाई करने वाले इन क्षेत्रों के छात्र-छात्राएं रविवार को अपने-अपने घरों की ओर निकल पड़े. इसके चलते प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ दिखाई दी.
रविवार को पूरा स्टेशन छात्रों से भरा हुआ दिखा. पूर्वांचल के विभिन्न कस्बों की ओर जा रही ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं है. वोट देने अपने-अपने घर जा रहे छात्रों के कई ग्रुप अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं. वहीं, कुछ छात्र प्रियंका गांधी के समर्थन में नारेबाजी करते हुए भी नजर आ रहे हैं. रविवार को शहर के अधिकतर हॉस्टल खाली हो गए हैं. इन हॉस्टलों में रेलवे, यूपीएससी समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले आसपास के जिलों के युवा रहते हैं.
यह वीडियो प्रयागराज में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी करने वाले उन छात्रो का हैं जो 7 मार्च को वोटिंग के लिये अपने-अपने घर जा रहे हैं। pic.twitter.com/rdyrFEw9pc
— Ravendra Singh (@Ravendra_singh7) March 6, 2022
UP Election: सातवें चरण का चुनाव प्रचार खत्म, वाराणसी समेत 9 जिलों में सोमवार को वोटिंग
युवाओं की भीड़, बीजेपी का नुकसान?
सातवें चरण के मतदान के एक दिन पहले युवाओं में वोटिंग को लेकर जो क्रेज दिख रहा है. उससे सत्ताधारी पार्टी बीजेपी की नींद उड़ गई है. पिछले दिनों आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा को लेकर हुए विवाद के बाद पुलिस हॉस्टल के अंदर घुस गई थी और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को पीटा था. इसके बाद युवाओं का आक्रोष भड़क गया.
ये छात्र किसे वोट देंगे यह कहना मुनासिब नहीं लेकिन हजारों की संख्या मे छात्र प्रयागराज स्टेशन से पूर्वांचल के अपने कस्बों-गांवों में जा रहे है।इनमें से कई छात्रों को पिछले दिनो हास्टल व गेस्टहाउज में लाठियों से पिटा गया था।
— Vinay Yadav (@VinayYa82199513) March 6, 2022
ट्रेन भरी हुई हैं और युवाओं में वोट करने का उत्साह है ! pic.twitter.com/Mi2x00ewZ0
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अधिकतर छात्र रोजगार को लेकर बीजेपी की नीति से खफा चल रहे हैं. इसका असर चुनाव नतीजों पर पड़ सकता है. बड़ी संख्या में युवाओं का वोटिंग के लिए घरों की ओर जाना, इसकी ओर इशारा कर रहा है कि पूर्वांचल में बीजेपी को नुकसान हो सकता है.
प्रयागराज के छात्रों ने आज ट्रेन खचाखच भर दिया है 🔥🔥🔥🔥
— siddhant rajbhar (@siddhantrajbha2) March 6, 2022
छात्र समझकर फ्लॉवर समझा था क्या 😒😒
ये बेरोजगार छात्र फ्लॉवर नहीं फायर 🔥🔥🔥🔥🔥🔥 हैं ✊✊✊🚩
वीडियो खोल के देखो किस प्रताड़ना से पीड़ित होकर किसे वोट मारने जा रहें हमारे नौजवान युवा साथी 🔥🔥🔥 pic.twitter.com/QAHQJbwWKw
बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के लिए 7 मार्च को मतदान होगा. सोमवार को वाराणसी, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, भदोही, जौनपुर, मिर्जापुर, चंदौली और सोनभद्र जिले में वोट पड़ेंगे. मतदान का समय सुबह 7 से शाम 5 बजे तक रहेगा. यूपी विधानसभा का ये चरण अहम माना जा रहा है. सभी चरणों की मतगणना 10 मार्च को होगी और फिर नतीजे जारी होंगे.
अन्य खबरें
69000 सहायक शिक्षक भर्ती मामले में सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी को अवमानना नोटिस
UPPSC Exam: पीसीएस 2021 मेन एग्जाम का शेड्यूल जारी, जानें फुल डिटेल्स
UP: 'मैं BJP में ही रहूंगी', बेटे मयंक के सपा में जाने पर बोलीं रीता जोशी
Prayagraj News: बेली अस्पताल में एक रुपये में होगा सीटी स्कैन, अगले हफ्ते से मिलेगी सुविधा