UP Election Result से पहले यहां बक्से में मिली वीवीपैट पर्चियां, सपाइयों का हंगामा
- यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजों से पहले मुंडेरा मंडी परिसर प्रयागराज में सपा कार्यकर्ताओं ने वाहन में वीवीपैट पर्ची मिलने पर हंगामा शुरू कर दिया. बाद में मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने मामला शांत कराया.

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे आने से पहले मुंडेरा मंडी परिसर में सपा कार्यकर्ताओं ने वाहन में वीवीपैट पर्ची मिलने पर हंगामा शुरू कर दिया. सपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बक्से खोलते ही गाड़ी में बैठे कर्मचारी भाग छूटे. उन्होंने गड़बड़ी की आशंका जताई. हालांकि, बाद में मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने वीवीपैट समेत अन्य सामान को अपने कब्जे में लेकर मामला शांत कराया.
जानकारी के अनुसार, मुंडेरा मंडी में स्ट्रांग रूम के पास सपा कार्यकर्ताओं ने बैरीकेडिंग के पास अधिकारी की गाड़ी को रोक कर तलाशी ली. राज्य पिछड़ा आयोग की पूर्व सदस्य निर्मला यादव ने गाड़ी से बक्सा बाहर निकलवाया. बक्सा खोलने पर उसमें वीवीपैट की पर्ची, सीलिंग पेपर, बैटरी, गोंद और कैंची मिली. निर्मला ने बताया कि बक्सा खुलते ही गाड़ी में बैठे अधिकारी भाग गए. वहीं, सूचना पर पहुंचे अन्य अधिकारी ने सामान को जब्त कर लिया. सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि अधिकारी ने उनको कहा कि गाड़ी में गलती से सामान आया होगा. इस दौरान एडीएम सिटी मदन कुमार भी मौके पर मौजूद रहे.
यूपी चुनाव 2022 की मतगणना से पहले प्रयागराज के मुंडेरा मंडी में वाहन में मिली वीवीपैट पर्ची, सपा कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा#Prayagraj #UPElectionResult2022 @Live_Hindustan pic.twitter.com/4DRKdp4Jo3
— Hindustan Smart (@hindustan_smart) March 10, 2022
UP Election Result 2022 Live Update: यहां देखें यूपी विधानसभा चुनाव रिजल्ट की मतगणना
वहीं, इलाहाबाद पश्चिमी से पार्टी प्रत्याशी डॉ. ऋचा सिंह ने कहा कि स्थानीय मंत्रियों के दबाव में सब किया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद अधिकारियों ने मौका मुआयना किया. जो पर्चियां मिली थी, असल में वो पुरानी थी. इसे प्रत्याशी सेट करते समय इंजीनियर काम में लेते हैं. इन पर्चियों का मतदान या मतगणना से किसी तरह का संबंध नहीं है. डीएम संजय कुमार खत्री ने बताया कि निर्मला का कहना है कि कर्मचारी पहले ही भाग गए थे. लेकिन, अधिकारी पहले ही गाड़ी से उतरे थे. बाद में एक अधिकारी आकर बक्से में मिले सामान को जब्त कर लिया. बता दें कि मुंडेरा मंडी परिसर में गुरुवार को यूपी चुनाव की मतगणना सुबह आठे बजे से शुरू होगी. मतगणना को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
अन्य खबरें
Indian Railway की नई पॉलिसी, प्रयागराज जंक्शन पर रेलवे को पैसे देकर लिखवाएं इलाहबाद
UP Board Exam Date Sheet: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित, देखें टाइमटेबल
आजम खान को HC से राहत, जमानत के बाद भी जेल में रहेंगे सपा नेता
प्रयागराज से दिल्ली के लिए एक और फ्लाइट 28 मार्च से होगी शुरू, देखें शेड्यूल