प्रयाजराज: UP चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज कई सपा नेता, मामला पहुंचा लखनऊ

Somya Sri, Last updated: Fri, 28th Jan 2022, 2:08 PM IST
  • समाजवादी पार्टी ने यूपी चुनाव 2022 को लेकर प्रत्याशियों के नामों की तीन सूची अबतक जारी की है. हालांकि पार्टी के अंदर ही कार्यकर्ताओं के बीच टिकट वितरण को लेकर रोष है. गुरुवार को प्रयागराज के सपा कार्यालय के बाहर टिकट वितरण से नाराज सपा नेत्री मंजू पाठक ने धरना प्रदर्शन किया. मामला लखनऊ पहुंच चुका है.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं सभी राजनीतिक दल उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर रहे हैं. यूपी चुनाव को लेकर अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने भी अब तक उम्मीदवारों की तीन सूची जारी कर दी है. समाजवादी पार्टी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करने के बाद से ही चुनाव में अपना दमखम दिखाने को पूरी तरह तैयार है. हालांकि पार्टी के अंदर ही कार्यकर्ताओं के बीच टिकट वितरण को लेकर रोष की खबरें सामने आ रही है.

जानकारी के मुताबिक प्रयागराज के सपा कार्यालय में कुछ कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. गुरुवार को प्रयागराज के सपा कार्यालय के गेट के सामने टिकट वितरण से नाराज सपा नेत्री मंजू पाठक ने धरना प्रदर्शन किया. हालांकि प्रयागराज सपा जिलाध्यक्ष योगेश यादव ने किसी तरह मामला शांत कराया. वहीं सपा कार्यालय पर धरने पर बैठीं सपा नेत्री मंजू पाठक शहर उत्तरी से टिकट न मिलने से नाराज हैं. उनका कहना है कि उत्तरी सीट से कई लोगों ने आवेदन कर रखा था. टिकट के प्रबल दावेदार कई थे. हालांकि लखनऊ सिर्फ दो आवेदकों को ही क्यों बुलाया गया था. शहर उत्तरी के साथ साथ मेजा, फूलपुर और हंडिया में भी कार्यकर्ता टिकट वितरण का विरोध कर रहे हैं.

UP चुनाव: सपा की 56 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी, दारा सिंह को घोसी से टिकट

इधर प्रयागराज सपा जिलाध्यक्ष योगेश यादव ने कहा, " लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर सयुस के प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप यादव और भूपेंद्र श्रीवास्तव पीयूष को बुलाया गया था, जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दोनों से बातचीत की और देर शाम को संदीप यादव को टिकट दे दिया गया. इससे पहले 2017 में भी संदीप यादव को शहर उत्तरी से टिकट दिया गया था, लेकिन कांग्रेस से हुए गठबंधन में सीट चली गई थी."वहीं योगेश यादव ने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया है कि जल्द ही राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से उनकी बातचीत कराई जाएगी. तो इस तरह से यह मामला लखनऊ पहुंच चुका है.

बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सपा ने अब तक तीन कैंडिडेट लिस्ट जारी की है. पहली लिस्ट में 159, दूसरी में 39 और तीसरी लिस्ट में 56 सीटों पर प्रत्याशी उतारे गए हैं. समाजवादी पार्टी यूपी में आरएलडी, सुभासपा, अपना दल (कमेरावादी) समेत अन्य छोटे दलों के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. पार्टी ने अब तक 254 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं.

अन्य खबरें