UP Fifth Phase Voting: कुंडा से SP उम्मीदवार गुलशन यादव पर हमला, राजा भैया समर्थकों पर आरोप
- प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव पर उनके ही गांव मानिकपुर क्षेत्र में हमले की बात सामने आ रही है. सपा ने खुद इस मामले में ट्वीट कर जानकारी दी है. सपा ने हमले के पीछे कुंडा सीट पर जनसत्ता दल से प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का हाथ है ऐसा आरोप लगाया है.

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में राज्य के 12 जिलों की 61 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. इस दौरान प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव पर उनके ही गांव मानिकपुर क्षेत्र में हमले की बात सामने आ रही है. समाजवादी पार्टी ने खुद अपने ट्विट्टर हैंडल से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. सपा ने इस घटना के पीछे रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया पर आरोप लगाया है और जिला प्रशासन और चुनाव आयोवा से तत्काल संज्ञान लेने की मांग की है.
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया , "कुंडा विधानसभा 246 में जनसत्ता दल और राजा भैया मतदाताओं को धमका रहे हैं, राकेश पासी नाम के मतदाता पर जानलेवा हमला हुआ है. जिला प्रशासन और चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान लेकर भयमुक्त चुनाव कराएं." इसके साथ ही सपा ने हमले के तमाम वीडियो भी ट्वीट के साथ संलग्न किए हैं. वीडियो में भी साफ देखा जा सकता है कि कुंडा से सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर पथराव किया गया है. हालांकि इस दौरान जान बाल बाल बच गई है.
UP: पत्ते तोड़ने के आरोप में तीन युवकों को मिली तालिबानी सजा, वीडियो देख कांपे लोग
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ दिन पहले भी गुलशन यादव के काफिले को रोककर राजा भैया के समर्थकों ने नारे लगाए थे. जिसके बाद मारपीट की नौबत आ गयी थी. लेकिन पुलिस के आ जाने से मामला रफा दफा हो गया था. बता दें कि इस घटना के बाद से इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. नितिन बंसल के मुताबिक गुलशन यादव पूरी तरह सुरक्षित अपने घर में हैं.
मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में 403 सीटों वाली 18वीं विधानसभा के लिए 10 फरवरी से 7 मार्च तक सात चरणों में वोट डाले जा रहे हैं. 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे. यूपी में सात चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी को मतदान सम्पन्न हो गया. वहीं आज 27 फरवरी को मतदान चल रहा है. जबकि छठे चरण में 3 मार्च को 10 जिलों की 57 सीटों पर और सातवें और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर किया जाएगा. 17वीं यूपी विधानसभा का कार्यकाल 15 मई तक है.
कुंडा विधानसभा 246 में जनसत्ता दल और राजा भैया मतदाताओं को धमका रहे हैं, राकेश पासी नाम के मतदाता पर जानलेवा हमला हुआ है। जिला प्रशासन और चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान लेकर भयमुक्त चुनाव कराएं@ECISVEEP @ceoup @pratapgarhpol @dmpratapgarh @bstvlive @ABPNews @ndtvindia @aajtak pic.twitter.com/VEzhe99G2y
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 27, 2022
अन्य खबरें
यूपी चुनावः कड़ी सुरक्षा के बीच 5वें चरण में 12 जिलों की 61 सीटों पर आज मतदान
UP election: यूपी चुनाव के चौथे चरण में 59 फीसदी मतदान, लखनऊ में 56 प्रतिशत वोट पड़े
यूपी चुनाव: अखिलेश यादव के साथ ममता बनर्जी 3 मार्च को वाराणसी में करेंगी जनसभा
यूपी चुनाव: वाराणसी बनेगा BJP का हेडक्वार्टर, PM मोदी संभालेंगे पूर्वांचल की कमान