प्रयागराज: CCTV फुटेज दिखने के बाद भी चोर को नहीं पकड़ पा रही यूपी पुलिस

Swati Gautam, Last updated: Tue, 12th Oct 2021, 7:35 PM IST
  • अतरसुइया थाना क्षेत्र के मीरापुर इलाके के एक आभूषण कारोबारी के घर हुई चोरी मामले में आरोपियों का चेहरा सीसीटीवी फुटेज में दिखा फिर भी अब तक चोर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए हैं. लोगों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के चलते ही अभी तक चोर गिरफ्तार नहीं हो पाए.
प्रयागराज: CCTV फुटेज दिखने के बाद भी चोर को नहीं पकड़ पा रही यूपी पुलिस file photo

प्रयागराज. अतरसुइया थाना क्षेत्र के मीरापुर इलाके में दस दिन पहले एक आभूषण कारोबारी सुमित केसरवानी के घर में चोरी हो गई थी जिसमें घर में रखे सारे जेवरात और कैश गायब मिलें. पुलिस ने मामले की जांच की तो घटनास्थल के आस पास वाले सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों का चेहरा साफ साफ नजर आया. साक्ष्य मिलने ने बावजूद आज दिन बाद भी पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच पाई है. शक के आधार पर कुछ लोगों को पकड़ कर थाने लाया गया था जहां उनसे पूछताछ की गई. पकड़े गए लोगों से चोरी के बारे में कोई जानकारी पुलिस के हाथ नहीं लगी जिस पर सभी को छोड़ दिया गया. लोग इसे पुलिस की लापरवाही बता रहे हैं.

पुलिस पर लगातार लापरवाही के आरोप लग रहे हैं पुलिस का कहना है कि वह चोरों के बारे में जानकारी एकत्र कर रही है और जल्दी ही सभी को गिरफ्तार कर लेगी. कोशिश की जा रही है कि चोरों को गिरफ्तार करने पर चोरी का सारा माल भी बरामद किया जाए. बता दें कि पुलिस ने सबूतों के आधार पर अब तक कई जगह दबिश दी है लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. अभी तक चोर शहर में आजाद घूम रहे हैं.

प्रयागराज में आधी रात प्रेमिका से मिलने घर में घुसा युवक, परिवार ने पीटकर मार डाला

क्या था मामला

मीरापुर में रहने वाला सुमित 1 अक्टूबर को अपने परिवार के साथ मथुरा के लिए घूमने निकला था. उनके जाने के दो दिन बाद पड़ोसियों ने देखा कि सुमित के घर का ताला टूटा हुआ है. पड़ोसियों ने सुमित को फोन कर इसके बारे में जानकारी दी तो सुमित ने अपने भाई अमित को घर देखने के लिए भेजा. अमित सुमित के घर पहुंचा तो उसने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था. अंदर कमरे में सारा समान इधर उधर पड़ा हुआ था और अलमारी से सारे जेवरात और कैश गायब थे. अमित ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने जांच में कई जगह दबिश दी और सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों के चेहरे भी देखे लेकिन अब तक चोरों को पकड़ा नहीं गया.

अन्य खबरें