UPPSC Exam: पीसीएस 2021 मेन एग्जाम का शेड्यूल जारी, जानें फुल डिटेल्स

Pratima Singh, Last updated: Sat, 5th Mar 2022, 11:14 PM IST
  • यूपीपीएससी (UPPSC Exam ) की मुख्य परीक्षा (Mains Exam) का शेड्यूल जारी हो गया है, जिसके अनुसार पीसीएस-2021 की मुख्य परीक्षा 23 से 27 मार्च तक होगी, जिसका आयोजन लखनऊ, प्रयागराज और गाजियाबाद में किया जाएगा. UPPSC मुख्य परीक्षा 2021 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
पीसीएस 2021 मेन एग्जाम का शेड्यूल जारी

प्रयागराज: यूपीपीएससी (UPPSC Exam ) की मुख्य परीक्षा (Mains Exam) का शेड्यूल जारी हो गया है, जिसके अनुसार पीसीएस-2021 की मुख्य परीक्षा 23 से 27 मार्च तक होगी, जिसका आयोजन लखनऊ, प्रयागराज और गाजियाबाद में किया जाएगा. UPPSC मुख्य परीक्षा 2021 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं.

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा शनिवार को शेड्यूल जारी किया गया, जिसके तहत परीक्षा दो पालियों में होनी है. अनुसूची के मुताबिक, शनिवार को सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे और दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक एग्जाम होंगे. इसकी जानकारी यूपी लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश ने दी है.

UP Election: BJP सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक अखिलेश यादव की सपा में शामिल

सचिव जगदीश के ने बताया कि 23 मार्च को पहली व दूसरी पाली में क्रमश: सामान्य हिन्दी और निबंध का पेपर होगाि वहीं, 24 और 25 मार्च को पहली- दूसरी पाली में इसी क्रम में सामान्य अध्ययन प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ प्रश्नपत्र की परीक्षा होगी. इसके साथ ही 27 मार्च को ऐच्छिक विषय प्रथम और ऐच्छिक विषय द्वितीय प्रश्न पत्र होगा.

अन्य खबरें