UPPSC स्टॉफ नर्स भर्ती परीक्षा: 219 सेंटरों पर परीक्षा का आयोजन, फुल डिटेल्स
- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं तथा किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के अंतर्गत स्टाफ नर्स/सिस्टर ग्रेड-2 (पुरुष) की कुल 341 रिक्तियों के लिए चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा इस परीक्षा का आयोजन किया गया.

प्रयागराज. स्टाफ नर्स/सिस्टर ग्रेड-2 (पुरुष) की कुल 341 रिक्तियों एवं स्टाफ नर्स/सिस्टर ग्रेड-2 (महिला) की 2671 पदों पर भर्ती के लिए रविवार को परीक्षा हुई. रविवार सुबह यह परीक्षा उत्तर प्रदेश के पांच जिलों में हुई. बता दें कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं तथा किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के अंतर्गत स्टाफ नर्स/सिस्टर ग्रेड-2 (पुरुष) की कुल 341 रिक्तियों के लिए चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा इस परीक्षा का आयोजन किया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक, स्टाफ नर्स/सिस्टर ग्रेड-2 (पुरुष) की-9 कुल 341 रिक्तियों एवं स्टाफ नर्स/सिस्टर ग्रेड-2 (महिला) की 2671 पदों पर भर्ती के लिए ह परीक्षा दोपहर एक बजे खत्म हुई. प्रयागराज के 40 केन्द्रों पर यह परीक्षा कराई गई. जबकि इसके अलावा गाजियाबाद के 38 सेंटरों पर इस परीक्षा का आयोजन किया गया.
UP के पूर्व गर्वनर अजीज कुरैशी को राहत, राजद्रोह केस में इलाहाबाद HC से गिरफ्तारी पर रोक
जबकि इसके अलावा गोरखपुर के 43 परीक्षा केन्द्रों पर इस परीक्षा का आयोजन हुआ. साथ ही राजधानी लखनऊ के 57 जबकि मेरठ के 41 परीक्षा केन्द्रों पर इस परीक्षा का आयोजन हुआ. इस तरह उत्तर प्रदेश में कुल 219 सेंटरों पर इस परीक्षा का आयोजन किया गया. बताते चलें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से इस परीक्षा का आयोजन किया गया. इस परीक्षा के लिए 1,02,041 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था.
अन्य खबरें
केजीएमयू कार्यपरिषद की बैठक आज, खून की जांच होगी सस्ती, मिलेंगी कई सविधाएं
केजीएमयू में बनेगा स्किन केयर बैंक, जरूरतमंद मरीज को लगाई जा सकेगी स्किन
CM योगी से शिकायत के बाद केजीएमयू में कोरोना किट को खरीदने का टेंडर हुआ रद्द