UPTET 2021 एग्जाम 23 जनवरी, 12 जनवरी को जारी होंगे यूपीटीईटी एडमिट कार्ड
- यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा अर्थात टीईटी का प्रवेश पत्र की तारीख घोषित हो गया है. यूपीटेट 2021 परीक्षा एडमिट कार्ड 12 जनवरी 2022 को जारी किए जाएंगे. उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए नई परीक्षा तारीख 23 जनवरी 2022 जारी की है. प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 2532 और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 1733 केंद्र बनाए गए हैं. बता दें कि 28 नवंबर को पेपर लीक के चलते परीक्षा स्थगित कर दी गई थी.

यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा अर्थात टीईटी का प्रवेश पत्र की तारीख घोषित हो गया है. यूपीटेट 2021 परीक्षा एडमिट कार्ड 12 जनवरी 2022 को जारी किए जाएंगे. उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए नई परीक्षा तारीख 23 जनवरी 2022 जारी की है जिसके लिए केंद्र निर्धारण का काम शुक्रवार को पूरा हो गया. प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 2532 और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 1733 केंद्र बनाए गए हैं.
अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र 12 जनवरी 2022 को वेबसाइट पर अपलोड होंगे. कार्यक्रम के अनुसार 20 जनवरी तक ओएमआर शीट जिले में आ जाएंगी. परीक्षा 23 जनवरी 2022 को दो पालियों में है. 23 जनवरी 2022 को सुबह 10:00 से 12:30 के बीच पहली शिफ्ट में प्राथमिक स्तर की परीक्षा और दोपहर 2:30 से 5:00 बजे के बीच दूसरी शिफ्ट तक उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी.
UP TET पेपर लीक के बाद UPSSSC परीक्षाओं के लेकर सख्त, बड़े शहरों में बनेंगे परीक्षा केंद्र
बता दें कि, पिछली बार यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा 28 नवंबर को हुई थी. पेपर लीक के चलते परीक्षा स्थगित कर दी गई थी.परीक्षा के लिए 27 केंद्र थे. लेकिन पेपर लीक होने से परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. शासन ने अब दोबारा परीक्षा कराने का कार्यक्रम जारी किया है. पिछली बार प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल स्तर की परीक्षा 33000 से अधिक अभ्यर्थियों ने दी थी. प्रशासन पिछली संख्या के अनुसार बने केंद्रों का परीक्षण कर रहा है.
क्या है टीईटी
टीईटी के रूप में जानी जाने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा शिक्षकों के लिए एक भारतीय प्रवेश परीक्षा है. कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के सरकारी स्कूलों में शिक्षण की नौकरी पाने के लिए परीक्षा अनिवार्य है. कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के शिक्षकों के लिए पेपर 1 और कक्षा 6 से कक्षा 8 के लिए पेपर 2 आयोजित किया जाता है. यह केंद्र सरकार और राज्य दोनों द्वारा आयोजित किया जाता है. उत्तर प्रदेश में यह परीक्षा यूपी बेसिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाती है.
अन्य खबरें
TET पेपर पर SP चीफ अखिलेश का बड़ा आरोप, बोले सरकार नहीं देना चाहती नौकरी
UP TET 2021: व्हाट्सएप ग्रुप पर पेपर लीक, प्रदेशभर में परीक्षा स्थगित, तीन लोग गिरफ्तार
TET में फर्जीवाड़ा करने वाले 9 आरोपी गिरफ्तार, रिश्तेदारों की जगह दे रहे थे परीक्षा
बिहार में भी TET की वैधता आजीवन, इन कैंडिडेट्स को मिलेगा फायदा