UPPSC Exam : कोरोना के कारण PCS 2021 की मुख्य परीक्षा टली, 2022 भर्ती परीक्षा का कैलेंडर जारी
- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 28 से 31 जनवरी तक प्रस्तावित पीसीएस 2021 की मुख्य परीक्षा को कोरोना के चलते स्थगित कर दिया है. अब यह परीक्षा 23 से 27 मार्च को आयोजित की जाएगी. आयोग की तरफ से 2022 में होने वाली भर्ती के लिए वार्षिक भर्ती कैलेंडर जारी कर दिया गया है.

प्रयागराज. कोरोना के कारण सम्मिलित राज्य /प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2021 मुख्य परीक्षा टाली दी गई है. अब यह परीक्षा इसी वर्ष 23 से 27 मार्च को आयोजित की जाएगी. पहले से तय कार्यक्रम अनुसार पीसीएस परीक्षा 28 से 31 जनवरी तक प्रस्तावित थी. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने वर्ष 2022 में होने वाली भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर भी जारी कर दिया है. आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 2022 में कुल 19 भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
बुधवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश ने सूचना जारी करते हुए जानकारी दी की प्रयागराज लखनऊ और गाजियाबाद के केंद्रों पर प्रस्तावित परीक्षा के लिए सफल कुछ अभ्यर्थी कोरोना संक्रमित हो गए थे. उन्होंने इसकी रिपोर्ट आयोग को भेजकर परीक्षा टालने की मांग की थी. जिसपर विचार करते हुए आयोग ने मुख्य परीक्षा को टालने का निर्णय किया है.
यूपी पुलिस भर्ती: रेडियो ऑपरेटर समेत इन पदों की गुरुवार से आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें डिटेल्स
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी 2022 भर्ती परीक्षा के अनुसार पीसीएस प्री 2022 और सहायक वन संरक्षक क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2022 का आयोजन 12 जून 2022 को किया जाएगा. वहीं सहायक वन संरक्षक क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन 3 अप्रैल 2022 से होगा. जबकि समीक्षा अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा 2021 का आयोजन 17 अप्रैल 2021 से होगा.
आयोग द्वारा 2022 भर्ती परीक्षा का कार्यक्रम अभियार्थी नीचे देख सकते हैं.
1.प्रोग्रामर ग्रेड-2/ कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी/प्रबंधक (सिस्टम) परीक्षा 2021 के अंतर्गत कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी और प्रोग्रामर ग्रेड-2 परीक्षा ----------------------------------------------- 05 मार्च
2. प्रोग्रामर ग्रेड-2/ कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी/प्रबंधक (सिस्टम) परीक्षा 2021 के अंतर्गत -------- 05 मार्च
3. प्रवक्ता (पुरुष/महिला) राजकीय इंटर कॉलेज मुख्य परीक्षा 2020 ----------13 मार्च
4. असिस्टेंट प्रोफेसर राजकीय डिग्री कॉलेज (स्क्रीनिंग परीक्षा)-2020----------15 मार्च
5. प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन) सेवा परीक्षा-2021 (शेष विषय) ----------------22 मार्च
6. सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2021 मुख्य परीक्षा----------23 मार्च से
UPTET 2022: यूपी टीईटी परीक्षा में जाने से पहले याद रखें ये बाते, वर्ना हो सकती हैं दिक्कतें
7. सहायक वन संरक्षक (एसीएफ)/क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) सेवा 2021 (मुख्य परीक्षा) -----03 अप्रैल
8. स्टाफ नर्स (पुरुष) प्रारंभिक परीक्षा 2017 (पुर्नविज्ञापित-2022) -------------10 अप्रैल
9. सम्मिलित राज्य अभियंत्रक सेवा (सामान्य/विशेष चयन) 2021 परीक्षा----------17 अप्रैल
10. समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) 2021 (सामान्य/विशेष चयन) मुख्य परीक्षा - -----24 अप्रैल
11. प्रवक्ता राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय 2021 मुख्य परीक्षा ------------------ 01 मई
12. पशु चिकित्सा अधिकारी 2020 स्क्रीनिंग परीक्षा ------------------------------15 मई
UPTET New Date: यूपी टीईटी 23 जनवरी को कराने की तैयारी, भेजा गया प्रस्ताव
13. परीक्षा 2021 के अंतर्गत प्रबंधक (सिस्टम) परीक्षा ---------------------------- 25 मई
14.सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2022 प्रारंभिक परीक्षा तथा सहायक वन संरक्षक (एसीएफ)/क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) सेवा 2022 प्रारंभिक परीक्षा --------------- 12 जून
15.स्टाफ नर्स (पुरुष) मुख्य परीक्षा 2017 ------------------------ 24 जुलाई
16.चिकित्सा अधिकारी (सामुदायिक स्वास्थ्य) आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाएं-2021 सेवाएं -----31 जुलाई
17. प्रवक्ता होम्योपैथिक 2020 स्क्रीनिंग परीक्षा---------------------------14 अगस्त
18. सहायक रेडियो अधिकारी 2018 स्क्रीनिंग परीक्षा----------------------28 अगस्त
19. सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2022 मुख्य परीक्षा ------27 सितंबर से
अन्य खबरें
UPPSC Engineering Services 2021: आयोग ने जारी की परीक्षा शेड्यूल, जानें एडमिट कार्ड की डेट
UPPSC RO ARO Exam: आयोग ने जारी किया आंसर की, ऐसे करें डाउनलोड, डिटेल्स
आवेदन तारीख के बाद O-Level करने वाले भी दे सकेंगे UPPSC RO-ARO की परीक्षा: सुप्रीम कोर्ट