चुनाव क्या न कराए: प्रयागराज में योगी के मंत्री ने ठेले पर बनाई चाट, Video Viral
- यूपी की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी प्रयागराज में मतदाताओं से विधानसभा चुनाव में वोट मांगने के लिए निकले. इसी दौरान रास्ते में एक चाट के ठेले पर अचानक रुक गए और चाट बनाने लगे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

प्रयागराज. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में राजनेता अपनी जीत पक्की करने के लिए हर संभव तरीके अपना रहे हैं. यही वजह है कि आए दिन कहीं न कहीं से चुनाव प्रचार की हैरत में डालने वाली तस्वीरें या वीडियो देखने को मिल रही हैं. ऐसा ही एक वीडियो प्रयागराज से भी नजर आया. दरअसल, यूपी के योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी क्षेत्र में शनिवार को चुनाव प्रचार करने निकले. इसी दौरान रास्ते में एक चाट के ठेले पर अचानक रुक गए और चाट बनाने लगे. उनके काफिले के साथ चल रहे लोगों ने अपने नेता नंद गोपाल के हाथ की बनी चाट का स्वाद चखा.
इस पर सड़क किनारे चाट की दुकान का ठेला लगाने वाले दुकानदार ने कहा कि मंत्री जी हम छोटे दुकानदारों का भी कल्याण होगा. ये बात सुन मंत्री नंद गोपाल तुरंत दुकानदार के पास पहुंच गए और उनको भरोसा दिलाया कि आप सब कि हर संभव मदद की जाएगी. मंत्री ने चाट वाले दुकानदार से कहा कि आज कई साल बाद पलटा पकड़ा है. इससे पहले चुनाव प्रचार के दौरान मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी एक चाय की दुकान पर चाय बनाते नजर आये थे. और इन सब से भी पहले वह पूड़ियां तलते और जलेबी छानते भी दिख चुके हैं.
प्रयागराज की देवतुल्य जनता का स्नेह और प्यार ही मेरी ताकत है... #फिर_एक_बार_भाजपा_सरकार #हर_घर_भाजपा @narendramodi @myogiadityanath @sunilbansalbjp @BJP4UP pic.twitter.com/07dpoFcy2i
— Nand Gopal Gupta 'Nandi' (@NandiGuptaBJP) February 5, 2022
बता दें कि भाजपा के उम्मीदवार व मौजूदा सरकार में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने इस दौरान इलाके के दुकान और घर जाकर लोगों से मतदान करने व एक बार फिर बीजेपी को जीत दिलाने की अपील कर रहे हैं. खास बात ये भी है कि उन्होंने वो वीडियों अपने सोशल मीडिया से साझा किया है. वीडियो साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि प्रयागराज की देवतुल्य जनता का स्नेह और प्यार ही मेरी ताकत है. फिर एक बार भाजपा सरकार और हर घर भाजपा. इस पोस्ट के साथ नंद गोपाल ने पीएम मोदी, सीएम योगी और प्रदेश के पार्टी जनरल सेक्रेटरी को चिह्नित किया है.
यूपी चुनाव: BJP ने लता जी के निधन के चलते बदला चुनावी घोषणा पत्र के ऐलान का दिन
बताया जा रहा कि बीजेपी नेता नंद गोपाल का लोगों ने बेहतर तरीके से स्वागत और अभिनंदन किया. साथ ही उन्हें अपनी जनता से जबरदस्त समर्थन भी मिल रहा है.जनसंपर्क में तेजी लाते हुए उन्होंने जानसेनगंज चौराहे से जनसंपर्क अभियान का शुरुआत किया. इसके बाद वह लोगों से मिलते और वोट मांगते हुए जानसेनगंज, पानदरीबा, खोआमंडी, मीरगंज, शिव चरण लाल रोड, सब्जी मंडी, ठठेरी बाजार, शाहगंज, नखास कोहना, अत्तरसुइया अन्य इलाकों में मतदाताओं के घर घर पहुंचे.
अन्य खबरें
नेहा राठौर का 'यूपी में का बा' पार्ट 3 रिलीज, महंगाई-बेरोजगारी पर योगी सरकार को घेरा
Twitter पर CM योगी और गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली, हाई अलर्ट पर पुलिस
ओवैसी पर हमला करने वाले की CM योगी के साथ फोटो वायरल होते ही उठे सवाल कौन है सचिन, पढ़ें