सूर्यास्त की लालिमा में प्रयागराज का संगम और भी हो जाता है खूबसूरत, देंखे फोटो
MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: 12/09/2021 06:26 PM IST
- प्रयागराज के संगम पर हर साल माघमेला का लगाया जाता है. जिसके दौरान गंगा और जमुना नदी के किनारे एक छोटा शहर ही बसा दिया जाता है. जिसमें साधु संत समेत श्रदालु कल्पवास करते है. साथ ही ईश्वर की आराधना करते है. यहीं संगम सूर्यास्त की किरणों में लालायित हो उठता है. तब संगम का नजारा देखने लिए रोजाना सैकड़ों लोग संगम जाते है.

1/4 प्रयागराज का संगम सूर्यास्त की किरणों से और भी बेहतरीन दिखता है.

2/4 प्रयागराज संगम पर प्रत्येक साल माघ मेला लगाया जाता है. जिसमें देश-विदेश से लोग गंगा-जमुना और सरस्वती के संगम में डुबकी लगाकर अपने पापों से मुक्ति पाने आते है.

3/4 साथ ही यहां पर अधिकांश श्रद्धालुं कल्पवास भी करते और ईश्वर की आराधना करते है.

4/4 इतना ही नहीं यहां पर प्रत्येक 12 साल पर महाकुंभ और 6 साल पर कुंभ का आयोजन किया जाता है.