Diwali 2021: आमदनी अठन्‍नी और खर्चा रुपइया से हैं परेशान, तो दिवाली के दिन इस अचूक टोटके से होगा धनलाभ

Pallawi Kumari, Last updated: Thu, 4th Nov 2021, 1:48 PM IST
  • दिवाली से पहले आज 3 नवंबर को छोटी दिवाली (Choti Diwali),नरक चतुर्दशी (Naraka Chaturdashi), रूप चौदस (Roop Chaudas) या यम दिवाली (Yam Diwali) मनाई जाएगी. अगर आप घर खर्च से परेशान हैं . कमाई कम और खर्च ज्यादा होने से आप कर्ज में डूब रहे हैं तो दीपावली 2021 के मौके पर करें ये अचूक टोटका.
दिवाली के टोटके.

Diwali 2021: हर साल दिवाली का त्योहर कार्तिक मास के अमावस्या तिथि को किया जाता है. दिवाली के दिन दीपों की जगमगाहट से अमावस की काली रात भी रोशन हो जाती है. इस बार दिवाली गुरुवार 4 नवंबर 2021 को है. दिवाली के दिन विशेष पूजा पाठ होती है और कुछ उपाय भी किए जाते हैं. कहा जाता है कि इस दिन किया गया उपाय बहुत प्रभावी होता है और आपको इससे संकट से तुरंत समाधान भी मिलता है. कुछ लोग इस दिन शास्त्रों में बताए गए उपायों को भी करते हैं.  

अगर आप भी अपनी आर्थिक स्थिति से पेरशान हैं, कमाई कम और खर्च ज्यादा हो रही है, जिससे आप कर्ज में डूबे जा रहे हैं. तो दीपावली के दिन इस अचूक उपायों को जरूर करें. हम आपको दिवाली की रात करने वाले ऐसे अचूक उपाय के बारे में बता रहें हैं जो सरल भी है और उत्तम भी. आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में.

Diwali 2021: नरक चतुर्दशी पर यमराज के नाम जलाएं एक दीप, जानिए सही विधि

  1. शनि की महादशा झेल रहे लोग दिवाली के दिन हनुमान मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएं.
  2. दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजा करते समय बड़े दीये में 9 बत्तियां लगाकर दीया जलाएं और लक्ष्मी पूजा करें.
  3. आप जो भी व्यापार या नौकरी पेशा करते हों उसकी पूजा भी दिवाली के दिन करनी चाहिए. लक्ष्मी पूजा के बाद आप अपनी दुकान, गाड़ी या कंप्यूट जो आपकी कमाई का साधन हो उसकी भी पूजा करें.
  4. दिवाली के दिन सरसों के तेल में सिंदूर डालकर एक दीप घर के मुख्य द्वार पर जलाएं. इससे शनि देव और मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी.
  5. दीपावली के दिन किसी किन्नर से उसकी खुशी से एक रुपया लें और इसे अपने पर्स पर रखें. इससे बरकत बनी रहती है और पर्स कभी खाली नहीं रहता.

Diwali 2021: दिवाली की साफ-सफाई में मिले ये चीज, तो समझें इस साल मां लक्ष्मी की कृपा से बसरेगा धन

 

 

अन्य खबरें