Karwa Chauth Chand Timing in Prayagraj: जानें करवा चौथ 2021 की शाम प्रयागराज में कब दिखेगा चांद?
- करवा चौथ 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा. प्रयागराज में सुहागिन महिलाएं रात 7:56 चंद्रोदय होने पर अर्घ्य देकर अपने पति की लंबी आयु और खुशहाल जीवन के लिए कामना करेंगी. करवा चौथ पर व्रत शुरू करने से पहले सरगी खाने की परंपरा रही है इसके बाद पूरा दिन निर्जला रहना होता है.
प्रयागराज. हिंदु धर्म में करवा चौथ (Karwa Chauth) की बहुत मान्यता है. सुहागिन महिलाएं अपने पति के बेहतर स्वास्थ्य व लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं. ये पर्व साल के कार्तिक मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन व्रत करने से पति की आयु बढ़ती है और वैवाहिक जीवन भी खुशहाल रहता है. इस दिन का इंतजार शादीशुदा महिलाएं बेसब्री से करती हैं.
इस बार करवा चौथ का व्रत रविवार 24 अक्टूबर को रखा जाएगा. भारत में करवा चौथ पर व्रत शुरू करने से पहले सरगी खाने की परंपरा रही है. इसको सूर्योदय से पहले खाया जाता है और फिर पूरे दिन कुछ खाया-पीया नहीं जाता है निर्जला व्रत रखा जाता है. महिलाएं पूरे सुहागन के वेश में 16 श्रृंगार करने के बाद पूजा पाठ शुरू करती हैं और करवा की कथा पढ़ती है. इसके बाद चांद निकलने पर चांद को अर्घ्य देकर पूजा की जाती है. चांद को देखने के बाद छन्नी से पति का दीदार करने के बाद पति अपने हाथों से पत्नी को पानी पिलाकर उसका व्रत खोलता है.
यूं तो हर रात को चांद आसमान में दिखाई पड़ता है लेकिन करवा चौथ के चांद का महिलांए बेसब्री से इंतजार करती है. करवा चौथ का चांद इस दिन लाल रंग का निकलता है. चतुर्थी होने के कारण इस दिन चांद भी पूरी तरह गोलाकार और प्रकाशमय नहीं होता. अक्सर मौसम खराब होने की वजह से चांद देख पाना मुश्किल हो जाता है लेकिन महिलांए भूखे पेट अपने पति की लंबी आयु के लिए आसमान की ओर देखती रहती है. चांद दिखते ही अपने निर्जला व्रत को खोलती हैं.
अलग-अलग रीति रिवाजों से मनाया जाता:
करवा चौथ त्यौहार में सास सरगी के साथ ढेरो साज सज्जा व जरुरी सामान अपनी बहू को देती है. इसे सूर्योदय से पहले लेने के बाद सुहागिन व्रत की शुरूआत करती है. सही मायने में करवा चौथ के मौके पर सरगी सास की तरफ से बहू को दिया जाने वाला एक गिफ्ट होता है. मान्यता ये कि सास की सरगी खाने के बाद बहू पूरे दिन एनर्जी से भरी रहती हैं. ये भी कहा जाता है कि सास की गैर मौजूदगी में घर की सबसे बड़ी महिला बहू को सरगी बनाकर देती है.
प्रयागराज में कब दिखेगा चांद:
रविवार 24 अक्टूबर 2021 करवा चौथ के दिन प्रयागराज में चंद्रोदय रात 07 बजकर 56 मिनट पर होगा. हालांकि अलग-अलग स्थानों के हिसाब से चांद निकलने के समय में अंतर होता है. इस दिन कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी सूर्योदय से ही आरंभ हो जाएगी. सोमवार की सुबह 5:45 बजे तक चतुर्थी रहेगी.
अन्य खबरें
Karwa Chauth Chand Timing in Indore: जानें करवा चौथ 2021 की शाम इंदौर में कब दिखेगा चांद?
प्रयागराज में मिला ऐसी दुर्लभ प्रजाति का उल्लू, आप भी देखकर कहेंगे Wow