प्रयागराज में राष्ट्रपति कोविंद ने किया 24वीं नेशलन लॉ यूनिवर्सिटी का शिलान्यास, जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य

ABHINAV AZAD, Last updated: Mon, 13th Sep 2021, 11:01 AM IST
  • शनिवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने इस लॉ यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया. शिलान्यास के मौके पर राष्ट्रपति के अलावा प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई मंत्री भी मौजूद रहे.
प्रयागराज में राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने 24वीं नेशलन लॉ यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया.

प्रयागराज. 24वीं नेशलन लॉ यूनिवर्सिटी के तौर पर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज को बड़ा तोहफा मिला है. शनिवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने इस लॉ यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया. मिली जानकारी के मुताबिक, झलवा में ट्रिपलआइटी के पास 10 हेक्टेयर जमीन पर इस लॉ यूनिवर्सिटी का निर्माण होगा. जल्द ही इस लॉ यूनिवर्सिटी का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. बहरहाल, जमीन को समतल करने का काम चल रहा है.

बताते चलें कि 291 करोड़ रुपये की लागत से इस लॉ यूनिवर्सिटी का निर्माण किया जाएगा. दरअसल, इंजीनियरिंग प्रिक्योरमेंट कंस्ट्रक्शन यानि ईपीसी मोड पर बनाया जाएगा. इससे पहले हाईकोर्ट परिसर में नेशनल ला यूनिवर्सिटी के शिलान्यास के लिए भव्य आयोजन हुआ. लोक निर्माण विभाग के अफसरों के मुताबिक, नेशनल ला यूनिवर्सिटी के निर्माण की आगे की प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि ईपीसी मोड में निर्धारित समय में इसे हर हाल में पूरा करना अनिवार्य होगा.

यूपी चुनाव में शिवसेना का यूटर्न, संजय राउत बोले- 403 नहीं 100 सीटों पर उतार सकते हैं उम्मीदवार

मिली जानकारी के मुताबिक, नेशनल ला यूनिवर्सिटी के निर्माण का काम जल्द शुरू हो जाएगा. इस संबंध में डिटेल सर्वे करने के लिए एक टीम आएगी. सर्वे के बाद इसका टेंडर होगा, फिर निर्माण प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. बताते चलें कि इस नेशनल ला यूनिवर्सिटी के लिए साल 2020 में अध्यादेश पारित हो चुका है. अगले साल 80 विद्यार्थियों के साथ यूनिवर्सिटी में प्रवेश शुरू हो जाएगा. इससे पहले शिलान्यास के मौके पर राष्ट्रपति के अलावा प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई मंत्री भी मौजूद रहे.

अन्य खबरें