जानवरों की चरह चलता है ये अनोखा परिवार, वैज्ञानिकों के भी जानकर उड़े होश

Smart News Team, Last updated: Mon, 6th Dec 2021, 12:10 PM IST
  • तुर्की में एक परिवार जानवरों की तरह चार पैरों से चलते हैं. यह परिवार अपने हाथ-पैर का इस्तेमाल कर के चलता है. इनके बारे में जानकर वैज्ञानिक भी हैरान हैं.
परिवार अपने हाथ-पैर का इस्तेमाल कर के चलता है. इनके बारे में जानकर वैज्ञानिक भी हैरान हैं.

इंसान के दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंख और एक नाक और एक मुंह होता है. वह दो टांगो से चलता है लेकिन अगर सोचिए इंसान जानवरों की तरह चार टांगों से चलने लग जाए तो यह काफी हैरान कर देने वाली बात होगी. आज हम आपको एक ऐसे ही परिवार के बारे में बताने जा रहे हैं. जो जानवरों की तरह चार पैरों से चलते हैं. यह परिवार अपने हाथ-पैर का इस्तेमाल कर के चलता है. इनके बारे में जानकर वैज्ञानिक भी हैरान हैं.

यह परिवार तुर्की के एक छोटे से गांव में रहता है. इस परिवार के बारे में जानकर लोग हैरान है. इस परिवार के लोग अपने दो पैरों पर नहीं हाथ-पैर का इस्तेमाल कर के अजीबोगरीब तरीके से चलते हैं. इस परिवार को देखकर ऐसा लगता है जैसे हजारों सालों के मानवतासभ्यता के विकास का इनके ऊपर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. शुरुआती वक्त में तुर्की के वैज्ञानिकों ने इसे बैकवर्ड इवोल्यूशन यानी पीछे जाते हुए इंसानी विकास का नाम दिया. मगर अब वैज्ञानिक इनके बारे में समझ गए हैं.

जिंदगी हो तो ऐसी! यह कुत्ता जीता है लग्जरी लाइफ, महिला करवाती है लाखों की शॉपिंग

रेसिट और हैटिस उलास का परिवार लंबे वक्त तक दुनिया की नजरों से दूर रहे और लोगों को उनके बारे में नहीं पता चला मगर साल 2005 में जब ब्रिटिश साइंटिस्ट ने एक तुर्की प्रोफेसर का अप्रकाशित पेपर देखा तो उनके होश उड़ गए. इस पेपर में वैज्ञानिक ने उलास परिवार के बारे में बात की थी जो हाथ पैरों का सहारा लेकर चलता है. इसका अर्थ है चार पैरों पर चलना जैसे कई जानवर चलते हैं. तब उन्होंने दावा किया कि परिवार को यूनर टैन सिंड्रोम है जिसमें लोग पैर के साथ-साथ हाथों का इस्तेमाल कर के भी चलने लगते हैं.

बैकवर्ड इवोल्यूशन से शुरू हुई थ्योरी जब यहां तक आई तो वैज्ञानिकों की परिवार के बारे में जानने की रुचि और बढ़ी. तब जाकर पता चला कि हाथ-पैर का इस्तेमाल कर के चलने वाले इस परिवार को जेनेटिक समस्या है. इन भाई-बहनों को कोजेनेटिल ब्रेन इमपेयरमेंट और सेरिबेलर एन्टाक्सिया की दिमागी समस्या है. जिसमें दो पैरों पर संतुलन बना पाना बेहद मुश्किल होता है इसलिए ये हाथों का सहारा लेकर भी चलते हैं.

अन्य खबरें