VIDEO: लाइट पोल में घुसा 5 फीट लंबा अजगर, स्नैक केचर टीम ने ऐसे किया रेस्क्यू

Shubham Bajpai, Last updated: Mon, 6th Dec 2021, 4:01 PM IST
  • छत्तीसगढ़ के कटघोरा में एक 5 फीट का अजगर हाई मास्क पोल में घुस गया. अजगर के पोल में होने की जानकारी होते ही क्षेत्रीय लोग में दहशत फैल गई. जिसके बाद स्नैक केचर ने काफी मशक्कत के बाद अजगर को पोल से सुरक्षित निकाल लिया और उसको जंगल में छोड़ दिया. घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
VIDEO: लाइट पोल में घुसा 5 फीट लंबा अजगर, स्नैक केचर टीम ने ऐसे किया रेस्क्यू

रायपुर. छत्तीसगढ़ के कटघोरा में एक हाई मास्क लाइट के पोल से अजगर के रेस्क्यू का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक स्नैक केचर काफी मशक्कत के बाद हाई मास्क लाइट में फंसे अजगर को निकाल लेता है. इस दौरान काफी लोग उसके आसपास मौजूद है.

कटघोरा के शहीद वीर नारायण चौक पर लगे हाई मास्क लाइट पर एक 4 फीट का अजगर घुस गया. जिसकी जानकारी मिलते ही भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. लोगों ने इसकी सूचना स्नैक केचर केशव जायसवाल को दी. जिसने अजगर का रेस्क्यू किया.

रायपुर: कोरोना से मरने वालों की आत्मा की शांति के लिए आधी रात को महादेवघाट श्मशान काली की पूजा

लोगों को देख लाइट में घुस गया सांप

अजगर हाई मास्क लाइट के इधर उधर घूम रहा था. इस दौरान लोगों को देख डरकर वो हाई मास्क लाइट के अंदर घुस गया. जिसको देख भीड़ इकट्ठा हो गई. रहवासियों ने इसकी सूचना स्नैक केचर केशव को दी. मौके पर पहुंचे केशव ने अजगर का रेस्क्यू शुरू किया. इस दौरान अजगर डरकर खंभे में ऊपर तक पहुंच गया.

छत्तीसगढ़ : नकली आरसी बुक थमाकर बेच दी लाखों की मर्सिडीज कार, 9 महीने बाद खुली पोल

सांप को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

केशव ने काफी मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू करके उसको सुरक्षित जंगल में छोड़ा. स्नैक केचर केशव इससे पहले भी इलाकों में पिछले 6 साल से साप का रेस्क्यू कर रहा है. वो करैत,धमना,डोमी, अहिराज, कोबरा समेत कई सांपों का रेस्क्यू कर चुका है.

 

अन्य खबरें