CGPSC Recruitment: आयु सीमा गड़बड़ी की शिकायत के बाद प्रोफेसर भर्ती विज्ञापन स्थगित

ABHINAV AZAD, Last updated: Fri, 8th Oct 2021, 7:03 PM IST
  • छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी विज्ञापन में उम्र सीमा को लेकर खामियां थीं. जिसके बाद कई उम्मीदवारों ने भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत उच्च शिक्षा सचिव, पीएससी अध्यक्ष से शिकायत की थी.
(प्रतीकात्मक फोटो)

रायपुर. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा प्रोफेसर पद पर भर्ती के लिए जारी विज्ञापन को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. दरअसल, प्रोफेसर के 595 पदों पर भर्ती होनी थी. लेकिन फिलहाल टाल दिया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी विज्ञापन में उम्र सीमा को लेकर खामियां थीं. जिसके बाद कई उम्मीदवारों ने भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत उच्च शिक्षा सचिव, पीएससी अध्यक्ष से शिकायत की थी.

अभ्यर्थियों की ओर से इस शिकायत में कहा गया था कि इस विज्ञापन में आयु सीमा को लेकर सामान्य वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है. जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संज्ञान लेकर तत्काल अधिकारियों को निर्देश दिया. साथ ही मुख्यमंत्री ने नियमानुसार भर्ती में स्थानीय लोगों के लिए प्राविधान करने के निर्देश दिए. बहरहाल, इस सब के बाद विज्ञापन को फिलहाल स्थगित करना पड़ा. बताते चलें कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा पर पहली बार प्रदेश में प्रोफेसरों की भर्ती हो रही है. प्रदेश की भूपेश सरकार ने उच्च शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए सालों से लंबित प्रोफेसरों की भर्ती करने का फैसला लिया है.

कवर्धा दंगा मामलाः पूर्व CM रमन सिंह के बेटे अभिषेक और भाजपा सांसद संतोष पांडेय पर केस दर्ज

गौरतलब है कि इस मामले में रायपुर के साइंस कॉलेज से प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से समय मांगा था. जिसके बाद मामले में संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने उन्हें समय दिया था. मुख्यमंत्री बघेल ने पूरी बात समझने के बाद फिलहाल भर्ती प्रक्रिया को स्थगित किया गया है. दरअसल, मामले में उच्च शिक्षा सचिव भुवनेश यादव और पीएससी अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी ने भी गंभीरता से परीक्षण किया और उच्च शिक्षा सचिव ने तत्काल इस भर्ती प्रक्रिया में रोक लगा दी है.

अन्य खबरें