क्रेडिट कार्ड पर लिमिट बढ़ाने, लोन दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, दो बैंकर सहित 5 गिरफ्तार

Pallawi Kumari, Last updated: Mon, 11th Oct 2021, 2:02 PM IST
  • रायपुर में क्रेडिट कार्ड दिलाने वाली कंपनी ने करीब 100 लोगों से क्रेडिट कार्ड पर लोन दिलाने और कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर करीब 4 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने एक्सिस बैंक के दो कर्मी सहित क्रेडिट कार्ड बनवाने वाली कंपनी के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर करोड़ों की ठगी.

रायपुर. क्रेडिट कार्ड दिलाने वाली एक कंपनी ने एक्सिस बैंक के दो कर्मचारियों के साथ मिलकर क्रेडिट कार्ड पर लोन दिलाने और कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये ठग लिए. मामला सामने आने पर पुलिस ने एक्सिस बैंक के दो कर्मचारी सहित क्रेडिट कार्ड बनवाने वाली कंपनी के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी लोगों से पैसे ठग कर महंगी गाड़ी फॉर्च्यूनर में घूमते थे.

पुलिस के मुताबिक राजेंद्र नगर में लोन दिलवाने और क्रेडिट कार्ड बनवाने वाली कंपनी हेल्पिंग फॉरएवर प्राइवेट लिमिटेड है. निखिल कोशले, शिव साहू और शैलेंद्र मिश्रा इस कंपनी के डायरेक्टर हैं. शक्तिनगर निवासी मोहन राव लोन लेने के लिए इस कंपनी के दफ्तर पहुंचे. वहां कंपनी के एक डायरेक्टर निखिल कोशले और एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड सेल्स एक्जीक्यूटिव नबील खान तथा जगमोहन मौजूद थे. मोहन ने लोन के लिए अपना पैन कार्ड, आधार कार्ड आदि दस्तावेज उन लोगों को सौंप दिया. मोहन से कहा गया कि लोन स्वीकृत होने पर उसका 25 प्रतिशत कमीशन और 25 हजार रुपये फीस देनी पड़ेगी. इस पर मोहन राजी हो गया.

सर्राफा बाजार 11 अक्टूबर का भाव: रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर, चंपारण में सोना-चांदी स्थिर

मोहन के घर कुछ दिनों बाद एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड आया. वह कार्ड लेकर कंपनी के दफ्तर पहुंचा. वहां निखिल ने लोन के 3 लाख रुपये का 25 प्रतिशत कमीशन और 25 हजार रुपये फीस काट ली. उसने मोहन को सिर्फ 1 लाख रुपये दिए. निखिल ने मोहन से कहा कि बाकी रकम उसने अपनी कंपनी में इन्वेस्ट कर दिया है. इसका प्रॉफिट आने पर क्रेडिट कार्ड की किस्त जमा कर दी जाएगी.

इसके कुछ दिनों बाद मोहन के घर क्रेडिट कार्ड का बिल आया जिसमें किस्त जमा नहीं की गई थी. मोहन दोबारा निखिल के पास गया. निखिल ने मोहन से कहा कि कंपनी को प्रॉफिट नहीं हुआ है जिससे किस्त जमा नहीं की जा सकी है. इसके बाद मोहन तेलीबांधा थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की जांच की और कंपनी के दफ्तर पर छापा मारा. पुलिस को वहां से 31 क्रेडिट कार्ड और 15 डेबिट कार्ड विभिन्न लोगों के नाम से मिले. इसके अलावा पुलिस ने 140 ब्लैंक चेक, 2 स्वाइप मशीन, थंब रीडर मशीन, लैपटॉप, प्रिंटर और नेट राउटर जब्त किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से फॉर्च्यूनर, हैरियर कार और यामाहा बाइक भी जब्त की है.

एएसपी तारकेश्वर पटेल और एएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि जांच में पता चला है कि आरोपी लोन दिलाने के नाम पर क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाते थे और राशि निकाल लेते थे. करीब 10 लोगों ने शिकायत की थी लेकिन 100 से ज्यादा लोगों के ठगी के शिकार होने की संभावना है. वहीं आरोपियों द्वारा 4 करोड़ रुपये की ठगी का मामला पता चला है.

MP में सरकारी नौकरी के लिए 115756 पद खाली, जानें कब होगी रिक्त पदों पर भर्ती

अन्य खबरें