रिसाली नगर निगम चुनाव: BJP समर्थित 36 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी, 4 सीट बाद में

Shubham Bajpai, Last updated: Wed, 1st Dec 2021, 8:49 PM IST
  • रिसाली नगर के लिए भाजपा ने अपने समर्थित प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस बार बीजेपी ने कई नए चेहरों को मौका दिया है. साथ ही कई वरिष्ठ नेता भी मैदान में उतर रहे हैं. भाजपा ने बुधवार को 36 प्रत्याशियों की सूची जारी की है. 40 में 36 प्रत्याशी जारी किए गए हैं.
रियाली नगर निगम चुनाव के लिए BJP ने जारी की कैंडिडेट्स की लिस्ट, इनको मिला मौका

रायपुर. भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ के भिलाई की रिसाली नगर निगम में समर्थित प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी. मंगलवार देर रात बैठक के बाद प्रत्याशियों की लिस्ट बनाई थी. जिसे बुधवार को जारी किया गया. इस बार भाजपा ने नए चेहरों को मौका दिया है. वहीं, कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं पर भाजपा ने फिर भरोसा जताते हुए उनको प्रत्याशी बनाया. पार्टी ने 40 सीटों में से 36 की घोषणा कर दी है.

इन वार्डों के जारी नहीं प्रत्याशी की सूची

भाजपा ने सभी वार्डों के लिए प्रत्याशियों के नाम जारी कर दिए हैं. 40 में से 36 के प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. अभी वार्ड संख्या 12, 22, 23 और 27 के प्रत्याशियों के नाम बाकी हैं.

UP में तानाशाहों की पार्टी का शासन, सपा-BSP ने कर लिया BJP से समझौता: भूपेश बघेल

इन लोगों को भाजपा ने बनाया समर्थित प्रत्याशी

भाजपा द्वारा जारी लिस्ट अनुसार,  वार्ड नंबर 1 तालपुरी में संजय धवस, वार्ड नंबर 2 रूआबांधा उत्तर से जग्गू यादव, वार्ड नंबर 3 रूआबांधा उत्तर से अंजू यादव, वार्ड नंबर 4 रूआबांधा पूर्व सीमा यादव, वार्ड नंबर 5 एचएससीएल कॉलोनी से माया यादव, वार्ड नंबर 6 रूआबांधा सेक्टर से प्रीति चंद्राकार, वार्ड नंबर 7 रिसाली सेक्टर पूर्व से सुरेंद्र कुमार ठाकुर, वार्ड संख्या 8 रिसाली सेक्टर पश्चिम पालू राम ध्रुवे, वार्ड संख्या 9 डीपीएस रिसाली सेक्टर में चंद्रकिरण मिश्रा, वार्ड संख्या 10 दशहरा मैदान से भुलेश्वरी ठाकुर, वार्ड संख्या 11 मरोदा सेक्टर पूर्व से उजियार सिंह पवार, वार्ड संख्या 13 टंकी मरोदा से रामकृष्ण यादव से मौका दिया गया है. 

भाजपा ने रियाली नगर निगम के वार्ड संख्या 14 मरोदा कैंप से रामेश्वरी संजय देशमुख, 15 मरोदा कैंप से बालमुकुंद साहू, वार्ड संख्या 16 बीआर कालोनी से नरेंद्र कुमार कोशे, वार्ड संख्या 17 शिवपारा स्टेशन मरोदा से गजेंद्र कोठारी, वार्ड संख्या 18 एच.एस.सी.एल. कालोनी स्टेशन मरोदा से चंदा शर्मा, वार्ड संख्या 19 विजय चौक स्टेशन मरोदा से संतोष साहू, वार्ड संख्या 20 शंकरपारा स्टेशन मरोदा से अनिल राय, वार्ड संख्या 21 सूर्य नगर स्टेशन मरोदा से ममता सिन्हा, वार्ड संख्या 24 आजाद मार्केट रिसाली से प्रताप सिंह, वार्ड संख्या 25 आशीष नगर पश्चिम से मनीष यादव, वार्ड संख्या 26 अवधपुरी रिसाली से संध्या आचार्य को टिकट दिया है.

दहेज नहीं मिलने पर दूल्हा पक्ष नाराज, दुल्हन को मंडप में छोड़ बारात लेकर वापस लौटे

वार्ड संख्या 28 शक्ति बिहारी रिसाली से शोभना परहाड़, वार्ड संख्या 29 लक्ष्मी नगर रिसाली से भूपेंद्र दास, वार्ड संख्या 30 इस्पात नगर रिसाली से एस ममता, वार्ड संख्या 31 शहीद किरण देशमुख रिसाली बस्ती से शैलेंद्र साहू, वार्ड संख्या 32 नेवई भाठा से गौकरण मांडले, वार्ड संख्या 53 मेवई बस्ती पूर्व से भागवत बुंदेला, वार्ड संख्या 34 मेवई बस्ती पश्चिम से लक्ष्मी चंद डहरे, वार्ड संख्या 35 डून्डेरा पश्चिम से खिलेंद्र चंद्राकर, वार्ड संख्या 36 डून्डेरा पूर्व से दुर्गेश साहू, वार्ड संख्या 37 जोरातराई से हरीश नायक, वार्ड संख्या 38 स्टोरपारा पुरैना से चंदा बारिक, वार्ड संख्या 30 एम. एस.पी.सी.एल. पुरैना से ओमप्रकाश और वार्ड संख्या 40 पुरैना बस्ती ममता मोहन राव को पार्टी ने समर्थित प्रत्याशी घोषित किया है.

अन्य खबरें