शराबबंदी पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस को BJP ने घेरा- ये चाहते हैं लोग पीकर पड़े रहें
- छत्तीसगढ़ में शराबबंदी का मामले पर हो रही सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के बयान के बाद बीजेपी के नेता भूपेश सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं.

रायपुर : छत्तीसगढ़ में शराबबंदी का मामले पर हो रही सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के बयान के बाद बीजेपी के नेता भूपेश सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं. वहीं राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष नंदकुमार साय ने भी कांग्रेस पर हमला बोलते हुए गंभीर आरोप लगाए.
दिग्गज आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने कहा कि कांग्रेस की यही नीति है कि आदिवासी दारू पीते रहे और पड़े रहें उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी चाहती है कि आदिवासियों की कोई प्रगति न हो. सबसे पहले शराबबंदी जनजाति समाज से की जानी चाहिए.
मोहन मरकाम बोल रहे गलत
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी आखिर क्या चाहती है. आदिवासी केवल शराब पीकर पड़े रहे और किसी क्षेत्र में प्रगति न करें. उन्होंने कहा कि मोहन मरकाम गलत बोल रहे हैं. शराब को सबसे पहले बैन करना चाहिए.
रायपुर: शादी समारोह में चाकूबाजी, दूल्हे समेत 6 लोगों पर हमला, 5 गिरफ्तार
नेता ने कहा कि इसकी शुरुआत जनजाति समाज से की जानी चाहिए. आदिवासियों की आर्थिक दृष्टि से प्रगति के लिए खेती को आगे बढ़ाना चाहिए. ट्रायबल वेलफेयर को जनजाति समाज के समग्र उन्नयन के लिए आज से ही लगाया जाना जाए.
जनता से मांगना होगा माफी
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने शराबबंदी को लेकर मोहन मरकाम को छत्तीसगढ़ की जनता से माफी मांगने की बात कही है. कौशिक ने कहा है कि हम शुरुआत से कहते आ रहे हैं कि कांग्रेस झूठ बोलकर सत्ता में आई है. साथ ही ये भी कहा कि शराबबंदी का वादा था, लेकिन अब वादाखिलाफी की जा रही है. शराब की वजह से प्रदेश में अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं. कौशिक ने कहा कि जनता देख रही है और उन्हें साल 2023 में सबक सिखाएगी.
कविता द्वारा किया हमला
कौशिक ने शराबबंदी को लेकर ट्वीट भी किया है, जिसमें उन्होने लिखा है - किये थे न जाने कितने वादे. नेक नहीं आपके इरादे. हर तरफ फैला नशे का बाजार. हुक्मरान के शह पर हो रहा इसका अवैध व्यापार. वक्त आया वादा निभाने का, मगर आपने अपना हुनर दिखाया वादाखिलाफी का.
अन्य खबरें
Gold Silver Rate: 14 फरवरी को रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर में सोना-चांदी के दाम नहीं बढ़े
बदमाशों ने ट्रैफिक पुलिस को सरेराह पीटा, Video Viral होने के बाद पहुंचे जेल
वैलेंटाइन डे: प्रेम विवाह में आ रही रुकावट, तो रायपुर के इस मंदिर जाएं, होकर रहेगी शादी