रायपुर से रांची जा रही बस अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलटी, 10 लोग घायल, एक की हालत गंभीर
- छतीसगढ़ से रांची जा रही बस हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में करीब 10 लोग घायल हो गए है जिसमें से एक की हालत नाजुक है. पुलिस ने सभी घायलों को कुनकुरी अस्पताल में भर्ती कराया है.

रायपुर. छतीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार की सुबह एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए, जिसमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है. जानकारी के अनुसार, बस रायपुर से झारखंड की राजधानी रांची जा रही थी. हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को कुनकुरी अस्पताल में भर्ती कराया है. हादसे के बाद हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई है. क्रेन की मदद से बस को हटाया गया है. जानकारी के अनुसार, हादसा सुबह पांच बजे हुआ है.
जानकारी के अनुसार, रायपुर से रांची चलने वाली महिंद्रा बस बुधवार की सुबह कुनकुरी से जशपुर के लिए रवाना हुई थी. बस सुबह पांच बजे जैसे ही दुलदुला थाना क्षेत्र के चराईडांड के पास पहुंची, तो वह अनियंत्रित हो गई. ड्राइवर ने उसे कंट्रोल करने का प्रयास किया लेकिन वह हाईवे पर पलट गई. हादसे के तुंरत बस में चीख पुकार मंच गई. स्थानीय लोगों ने कुछ लोगों को बस से बाहर निकाला और हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को कुनकुरी अस्पताल में भर्ती कराया.
रायपुर: राहुल गांधी 3 फरवरी को करेंगे 'राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना' की शुरुआत
मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी
हादसे की सूचना के बाद पुलिस और एंबुलेंस के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच गए. आधिकारियों ने बताया हादसे के समय अंधेरा होने के कारण यात्रियों को बस से निकालने में स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. फिर भी पुलिस ने तेजी दिखाते हुए सभी घायलों को अस्पताल तक पहुंचाया. पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
अन्य खबरें
रायपुर: 4 साल में जमा हुए 5.60 लाख रुपये के जाली नोट, बैंक कमर्चारी भी नहीं पकड़ पाए
Gold Silver Rate: 28 January को रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर में सोना-चांदी के दाम घटे