सर्राफा बाजार 28 नवंबर का रेट: रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर में सोना महंगा, चांदी सस्ती

Somya Sri, Last updated: Sun, 28th Nov 2021, 10:01 AM IST
  • Chhattisgarh 28 November Gold Silver Price: छत्तीसगढ़ सर्राफा बजार में आज 28 नवंबर को सोना के दाम में उछाल आया है जबकि चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज हुआ है. आज राज्य में 28 कैरेट सोना की कीमत में 210 रुपए और 22 कैरेट गोल्ड की कीमतों में 200 रुपए की गिरावट हुई है. वहीं आज चांदी की कीमत में प्रति किलोग्राम 800 रुपये का गिरावट दर्ज हुआ है.
छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर और चंपारण में आज सोना और चांदी का भाव. ( फाइल फोटो )

रायपुर. छत्तीसगढ़ सर्राफा बजार में आज 28 नवंबर को सोना के दाम में उछाल आया है जबकि चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज हुआ है. आज राज्य में 28 कैरेट सोना की कीमत में 210 रुपए और 22 कैरेट गोल्ड की कीमतों में 200 रुपए की गिरावट हुई है. वहीं आज चांदी की कीमत में प्रति किलोग्राम 800 रुपये का गिरावट दर्ज हुआ है. जिसके कारण आज राजधानी रायपुर में 24 कैरेट सोना 48530 रुपये प्रति दस ग्राम मिल रहा है. वहीं 22 कैरेट सोना 46220 रुपये प्रति दस ग्राम मिल रहा है. वहीं रायपुर में आज चांदी 67200 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है.

बिलासपुर में 24 कैरेट सोना 48530 रुपये प्रति दस ग्राम, तो 22 कैरेट सोना 46220 रुपये प्रति दस ग्राम मिल रहा है. वहीं बिलासपुर में आज चांदी का भाव 67200 रुपये प्रति किलो है. दुर्ग में 24 कैरेट सोना की कीमत 48530 रुपये प्रति दस ग्राम है, तो 22 कैरेट सोना 46220 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 67200 रुपये प्रति किलो मिल रहा है. बस्तर में 24 कैरेट सोना की कीमत 48530 रुपये प्रति दस ग्राम, तो 22 कैरेट सोना की 46220 रुपये प्रति दस ग्राम है. वहीं बस्तर में चांदी 67200 रुपये प्रति किलो के दर से बिक रहा है.

छत्तीसगढ़: बघेल सरकार की शिक्षकों को सौगात, हजारों टीचर्स का होगा प्रमोशन

बता दें कि कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ के सर्राफा बाजार में गिरावट आई थी. 24 नवंबर को राज्य में 24 कैरेट गोल्ड के दामों में 740 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी की कीमतों में 900 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई थी. लगातार दो दिनों से सोना चांदी की कीमतों में गिरावट से कारोबारी परेशान थे. लेकिन आज सोना के दाम बढ़ने से कारोबारी खुश हैं. सर्राफा बजार के बदलाव का असर बाजार पर भी पड़ता है.

अन्य खबरें