बघेल सरकार की मंत्री का विवादित बयान,महिलाओं से कहा- थोड़ी-थोड़ी पीकर सो जाया करो
- छत्तीसगढ़ सरकार में महिला और बाल कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया ने सभा को संबोधित करते हुए महिलाओं को शराब पीने की सलाह दे डाली है. मंत्री ने कहा है की मानसिक तनाव दूर करने के लिए थोड़ी-थोड़ी पीकर सो जाना चाहिए.
रायपुर. छत्तीसगढ़ की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार शराबबंदी की तैयारी कर रही है तो इसके उलट सरकार की महिला और बाल कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया महिलाओं को थोड़ी-थोड़ी शराब पीकर सो जाने की सलाह दे रही है. छत्तीसगढ़ सरकार की मंत्री के इस विवादित बयान के कारण खूब आलोचना हो रही है. विवाद होने के बाद मंत्री ने कहा है कि उनके बयान को घुमाया जा रहा है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में शराबबंदी करने की तैयारी में हैं. ऐसे में उनकी ही सरकार में महिला और बाल कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया का एक बयान विवादों में आ गया है. सिंघोला गांव में लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री अनिला ने महिलाओं से कहा है कि सोने जाने से पहले एक पेग पी लिया करो, ताकि तनाव से मुक्त रहें. उन्होंने कहा है कि महिलाएं घर और परिवार की देखभाल करती हैं और वह मानसिक रूप से तनाव महसूस करती हैं. ऐसे में थोड़ी-थोड़ी पी लिया करो और सो जाया करो. मंत्री के इस बयान की वीडियो जमकर वायरल हो रही है.
रायपुर: पार्षद मनोज वर्मा ने जरा सी बात पर बच्चे को पीटा, ऑडियो वायरल होने पर बवाल
मंत्री के बयान बयान पर विवाद शुरू होने पर उन्होंने कहा है कि उनके बयान के साथ किसी ने राजनीतिक छेड़छाड़ की है. मेरे बयान का मतलब था कि शराब के आदि पुरुषों को कम पीनी चाहिए. शराब एक बुरी लत है और इससे छुटकारा पाना चाहिए. अगर पुरुष घर में शराब पीता है तो उस कारण पत्नी और बच्चों पर मानसिक दबाव रहता है.
अन्य खबरें
रायपुर में बने गोबर के दीप से अयोध्या के राम मंदिर को जगमगाने की तैयारी, बढ़ेगा उत्साह
सर्राफा बाजार 15 अक्टूबर का भाव: रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग में सोना और चांदी के रेट बढ़े
पेट्रोल डीजल 15 अक्टूबर रेट: रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर,चंपारण में तेल महंगा
रायपुर में प्रशासन ड्रोन कैमरों से करेगा दशहरा और दुर्गा पूजा की निगरानी