Chhattisgarh Budget: 9 मार्च को पेश होगा छत्‍तीसगढ़ का बजट, 7 मार्च से सत्र शुरू

Pratima Singh, Last updated: Sat, 5th Mar 2022, 11:26 PM IST
  • छत्तीसगढ़ का बजट 9 मार्च को पेश होगा. इस पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने बताया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 7 मार्च से शुरू होने जा रहा है, वहीं, भूपेश बघेल द्वारा साल 2022-23 का वार्षिक बजट पेश किया जाएगा.
9 मार्च को पेश होगा छत्‍तीसगढ़ का बजट

रायपुर: छत्तीसगढ़ का बजट 9 मार्च को पेश होगा. इस पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने बताया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 7 मार्च से शुरू होने जा रहा है, वहीं, भूपेश बघेल द्वारा साल 2022-23 का वार्षिक बजट पेश किया जाएगा.

विधानसभा में पेश 7 मार्च से बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल अनुसुईया उइके के अभिभाषण के साथ होगा. बतौर वित्त मंत्री सीएम भूपेश बघेल 9 मार्च को दोपहर 12.30 बजे बजट पेश करेंगे. इसके बाद फिर 10 मार्च से बजट पर चर्चा शुरू होगी. 

छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने प्रेस- कॉन्फ्रेंस में बताया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 7 मार्च से प्रारंभ होकर 25 मार्च तक संचालित किए जाने का निर्णय लिया गया है.

CG Patwari Recruitment 2022: छत्तीसगढ़ में पटवारी की बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

उन्होंने बताया कि कुल 13 बैठकों का आयोजन किया जाएगा. सत्र के लिए सदस्यों ने कुल 16 से 82 प्रश्नों की सूचना दी है. इसके साथ ही 114 सूची स्थगन की है. डॉ अध्यक्ष ने बताया कि बजट पर 10 मार्च से सामान्य चर्चा शुरू होगी.वही अनुदान मांगों पर 11 से 23 मार्च तक चर्चा होगी.

अन्य खबरें