CM भूपेश बघेल ने RSS की तुलना नक्सलियों से की, कहा- शहर को कर देंगे बर्बाद

Ankul Kaushik, Last updated: Wed, 13th Oct 2021, 9:53 PM IST
  • छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तुलना नक्सलियों से करते हुए कहा कि ये शहर को बर्बाद कर देंगे. इसके साथ ही सीएम बघेल ने कहा कि साम्प्रदायिकता और धर्मांतरण में इनकी मास्टरी है लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, फोटो क्रेडिट (ANI)

रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तुलना नक्सलियों से की. इसके साथ ही सीएम बघेल ने कहा कि आरएसएस साम्प्रदायिकता और धर्मांतरण में मास्टरी करी हुई है और ये लोग दंगा भड़काकर शहर को बर्बाद कर देंगे लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. वहीं सीएम बघेल ने कहा छत्तीसगढ़ में आरएसएस की नहीं चलती सब नागपुर से चलता है. नक्सलियों के नेता आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और अन्य राज्य में है और यहां के लोग गोली चलाने और खाने का काम करते हैं, ऐसी स्थिति आरएसएस की भी है कि यहां आरएसएस के लोगों का महत्व नहीं है, जो कुछ है वह नागपुर से है. सीएम बघेल ने यह बात कवर्धा हिंसा पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहीं. सीएम ने कहा कवर्धा हिंसा की निष्पक्ष जांच होगी.

इसके साथ ही बघेल ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि उनके पास अब कोई मुद्दा नहीं है. उनके पास किसानों, आदिवासियों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजातियों पर कहने के लिए कुछ भी नहीं है और इसलिए भाजपा ने केवल दो मुद्दों का सहारा लिया है - धर्मांतरण और सांप्रदायिकता, जिसमें उन्हें महारत हासिल है और वे लोगों को लड़ते हैं. बता दें कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने कवर्धा हिंसा के बाद भाजपा और अन्य दक्षिणपंथी संगठन पर इस हिंसा का आरोप लगाया था. इस हिंसा को लेकर भाजपा सांसद संतोष पांडे और पूर्व सीएम रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह पर दंगा करने के लिए कवर्धा पुलिस ने मामला दर्ज किया था.

छत्तीसगढ़ में हलचल के बीच कांग्रेस ने यूपी चुनाव के लिए CM भूपेश बघेल को दी अहम जिम्मेदारी

इसके साथ भाजपा के वरिष्ठ विधायक और विपक्ष के नेता धर्मलाल कौशिक ने आरएसएस के बारे में मुख्यमंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. घर्मलाल कौशिक ने कहा कि सीएम ने जिस तरह से आरएसएस और माओवाद की तुलना की है ये भूपेश बघेल के शब्द नहीं हैं बल्कि उनकी वामपंथी विचारधारा के शब्द हैं. कांग्रेस ने अपनी मूल विचारधारा खो दी और गांधीवादी विचारधारा से भटक गए हैं.

अन्य खबरें